ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे रांचीवासी, लॉकडाउन के दूसरे चरण में वसूला गया 2.24 करोड़ - रांची में वसूले गए 2 करोड़ से ज्यादा रूपये

रांची में लॉकडाउन के दौरान सड़क नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले 14 अप्रैल से अब तक पुलिस ने 10,669 लोगों से कुल 2 करोड़ 24 लाख 51 हजार 150 रुपये की फाइन का चालान काटा.

ranchi people breaking traffic rules fined more than two crores
चेकिंग करती पुलिस
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:44 PM IST

रांचीः लॉकडाउन के दौरान आम दिनों की अपेक्षा ट्रैफिक नियमों का ज्यादा उल्लंघन हो रहा. 14 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन के दूसरे चरण में रांची के शहरी इलाके में 10669 लोगों ने नियम तोड़े, इन लोगों से ट्रैफिक पुलिस ने कुल 2 करोड़ 24 लाख 51 हजार 150 रुपये की फाइन का चालान काटा.

पहले चरण में 1.54 करोड़ की वसूली

इससे पहले लॉकडाउन के प्रथम चरण में ट्रैफिक पुलिस ने 7199 लोगों से 1.54 करोड़ की वसूली की थी. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के मुताबिक, लॉकडाउन में ट्रैफिक पुलिस ने आम दिनों की अपेक्षा अधिक का चालान वसूला है. लॉकडाउन में कुल 3.78 करोड़ की वसूली पुलिस ने की है.

बगैर लाइसेंस ड्राइविंग करने वालों से सर्वाधिक वसूली

रांची ट्रैफिक पुलिस ने बगैर ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वालों से सर्वाधिक वसूली की है. 2236 लोगों से दोपहिया बगैर लाइसेंस चलाने को लेकर 1 करोड़ 11 लाख 80 हजार की वसूली की गई. बगैर लाइसेंस 84 लोग चाहपहिया वाहन चलाते पकड़े गए. इन लोगों से पुलिस ने 4 लाख 20 हजार की वसूली की है. रश ड्राइविंग करने पर भी दो लोगों से 2 हजार का फाइन लिया गया है.

बगैर हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग चल रहे छह हजार लोगों का डीएल रद्द

ट्रैफिक पुलिस ने बगैर हेलमेट बाइक चला रहे 3898 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीनें रद्द करने की अनुशंसा की है. इन लोगों से 38 लाख 98 हजार की वसूली की गई है. बगैर हेलमेट वाहन चलाने में दूसरी बार पकड़े गए 428 लोगों से भी 4.28 लाख की वसूली की गई है. उनके लाइसेंस को दुबारा रद्द करने की अनुशंसा भेजी गई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बाइक पर दो लोगों के बैठने पर भी रोक है. ऐसे में 46 लोग दोपहिया वाहन पर डबल या ट्रिपल लोडिंग में पकड़े गए, उनसे भी 46 हजार की वसूली कर लाइसेंस रद करने की अनुशंसा भेजी गई है. 1386 लोगों ने सुरक्षा मानकों के हिसाब से सही हेलमेट नहीं पहना था, उनके ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द करने की अनुशंसा करते हुए 13 लाख 86 हजार का फाइन वसूला गया.

किस किस से कितने की वसूली

- लॉकडाउन में गलत पार्किंग करने वाले 21 लोगों से पहली गलती पर 3150 रूपये जबकि दूसरी बार गलती करने वाले दो लोगों से 1 हजार की वसूली की गई है.

- प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 92 लोगों से 13800 रुपये की वसूली

- ट्रैफिक पुलिस को सही जानकारी नहीं देने पर 619 लोगों से 3 लाख 9 हजार पांच सौ की वसूली

- 772 लोगों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, उन लोगों से 38 लाख 60 हजार की वसूली हुई है

- 626 लोग बगैर सीट बेल्ट लगाए पकड़े गए, उनसे 6 लाख 26 हजार की वसूली की गई

रांचीः लॉकडाउन के दौरान आम दिनों की अपेक्षा ट्रैफिक नियमों का ज्यादा उल्लंघन हो रहा. 14 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन के दूसरे चरण में रांची के शहरी इलाके में 10669 लोगों ने नियम तोड़े, इन लोगों से ट्रैफिक पुलिस ने कुल 2 करोड़ 24 लाख 51 हजार 150 रुपये की फाइन का चालान काटा.

पहले चरण में 1.54 करोड़ की वसूली

इससे पहले लॉकडाउन के प्रथम चरण में ट्रैफिक पुलिस ने 7199 लोगों से 1.54 करोड़ की वसूली की थी. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के मुताबिक, लॉकडाउन में ट्रैफिक पुलिस ने आम दिनों की अपेक्षा अधिक का चालान वसूला है. लॉकडाउन में कुल 3.78 करोड़ की वसूली पुलिस ने की है.

बगैर लाइसेंस ड्राइविंग करने वालों से सर्वाधिक वसूली

रांची ट्रैफिक पुलिस ने बगैर ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वालों से सर्वाधिक वसूली की है. 2236 लोगों से दोपहिया बगैर लाइसेंस चलाने को लेकर 1 करोड़ 11 लाख 80 हजार की वसूली की गई. बगैर लाइसेंस 84 लोग चाहपहिया वाहन चलाते पकड़े गए. इन लोगों से पुलिस ने 4 लाख 20 हजार की वसूली की है. रश ड्राइविंग करने पर भी दो लोगों से 2 हजार का फाइन लिया गया है.

बगैर हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग चल रहे छह हजार लोगों का डीएल रद्द

ट्रैफिक पुलिस ने बगैर हेलमेट बाइक चला रहे 3898 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीनें रद्द करने की अनुशंसा की है. इन लोगों से 38 लाख 98 हजार की वसूली की गई है. बगैर हेलमेट वाहन चलाने में दूसरी बार पकड़े गए 428 लोगों से भी 4.28 लाख की वसूली की गई है. उनके लाइसेंस को दुबारा रद्द करने की अनुशंसा भेजी गई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बाइक पर दो लोगों के बैठने पर भी रोक है. ऐसे में 46 लोग दोपहिया वाहन पर डबल या ट्रिपल लोडिंग में पकड़े गए, उनसे भी 46 हजार की वसूली कर लाइसेंस रद करने की अनुशंसा भेजी गई है. 1386 लोगों ने सुरक्षा मानकों के हिसाब से सही हेलमेट नहीं पहना था, उनके ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द करने की अनुशंसा करते हुए 13 लाख 86 हजार का फाइन वसूला गया.

किस किस से कितने की वसूली

- लॉकडाउन में गलत पार्किंग करने वाले 21 लोगों से पहली गलती पर 3150 रूपये जबकि दूसरी बार गलती करने वाले दो लोगों से 1 हजार की वसूली की गई है.

- प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 92 लोगों से 13800 रुपये की वसूली

- ट्रैफिक पुलिस को सही जानकारी नहीं देने पर 619 लोगों से 3 लाख 9 हजार पांच सौ की वसूली

- 772 लोगों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, उन लोगों से 38 लाख 60 हजार की वसूली हुई है

- 626 लोग बगैर सीट बेल्ट लगाए पकड़े गए, उनसे 6 लाख 26 हजार की वसूली की गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.