रांची: मेयर आशा लकड़ा ने जलापूर्ति से संबंधित समस्या के समाधान के लिए रविवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी, लेकिन रांची नगर निगम के नगर आयुक्त और संबंधित विभागीय अधिकारी बैठक में शामिल होने से कतराते दिखें. अब ये अधिकारी उन पार्षदों के वार्ड क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए भ्रमण कर रहे हैं, जो निगम परिषद की बैठक में विषय से विषयांतर होकर हंगामा कर रहे थे. क्या शेष पार्षदों के क्षेत्र में पानी की कोई समस्या ही नहीं है. ऐसा नहीं है कि रांची नगर निगम के अधिकारियों को ड्राई जोन की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें-जल संकट से निपटने के लिए रांची नगर निगम की बैठक विफल, नदारद रहे अधिकारी
समाधान के लिए नहीं है कोई प्लानिंग
रांची नगर निगम हर वर्ष गर्मी के मौसम में 300-350 जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराता है. सभी वार्डों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति के लिए पॉइंट भी निर्धारित है. इसके बावजूद अधिकारी इन पार्षदों के चक्कर में वार्ड का भ्रमण कर रहे हैं. क्या इन तीन पार्षदों ने सभी वार्डों में जलापूर्ति की समस्या का समाधान करने का ठेका ले रखा है. अधिकारियों की इस कार्यशैली से स्पष्ट हो रहा है कि जलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए उनके पास कोई प्लानिंग ही नहीं है. यदि इसी प्रकार रांची नगर निगम के अधिकारी एक-एक वार्ड की खाक छानते रहे तो महीना गुजर जाएगा.