रांचीः राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. इस अवसर पर रांची सांसद संजय सेठ ने शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान सांसद ने खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए कई घोषणाएं भी की. इस पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया. विजेता टीम अब दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल सुब्रतो कब प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
8 अगस्त से 11 अगस्त तक चले राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 24 जिलों के 366 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 40 नॉकआउट मैच के आधार पर विजेता टीमों की घोषणा की गई. बालिका अंडर -17 में हजारीबाग विजेता रही. वहीं, उपविजेता गुमला की टीम बनी जबकि अंडर -17 बालक वर्ग में बोकारो विजेता और उपविजेता गुमला की टीम रही. इधर, अंडर -14 में देवघर की टीम विजेता रही. जबकि उपविजेता का खिताब गुमला की टीम ने अपने नाम किया.
गौरतलब है कि 4 दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीमों से खिलाड़ियों का चयन कर झारखंड के लिए एक टीम गठन किया जाएगा. ये टीम विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी. राज्य स्तरीय विजेता टीम 20 अगस्त से दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे .
ये भी पढ़ें- झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
समापन के मौके पर सांसद संजय सेठ पहुंचे. जहां उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अपने खर्चे पर बेहतर सुविधा देने का वादा किया. इस दौरान सांसद ने मौके पर मौजूद खेल विभाग के पदाधिकारियों को कई विशेष दिशा निर्देश भी दिए.