रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को दो बार हुई अगलगी में 8 बसें जलकर राख हो गईं, जबकि एक बस को किसी तरह जलने से बचा लिया गया. इस घटना में भले ही किसी के भी जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस भयावह हादसे ने पिछले साल हुई अगलगी कि एक भीषण घटना को सबके जेहन में फिर ताजा कर दिया. उस अगलगी में बस के ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए थे.
ये भी पढ़ें: दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत
क्या था पूरा मामला: 2022 के अक्टूबर महीने में भी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़े एक बस में आग लगने की घटना हुई थी. उस घटना में बस के ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए थे. उस दौरान सर्दी का मौसम था, ड्राइवर और खलासी बस के अंदर ही सोए हुए थे. इसी दौरान पूजा के दीये से बस में आग लग गई, घटना रात के करीब एक बजे की थी, इसलिए दमकल के वाहन भी थोड़ी देर से पहुंचे थे, तब तक खलासी और ड्राइवर की मौत हो चुकी थी, दोनों इतना जल चुके थे कि उनकी पहचान भी उनके अंगूठी से हुई थी.
25 अक्टूबर 2022 की घटना: इस अगलगी की घटना में मदन और इब्राहिम नाम के दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. दोनों बस में ही सोए हुए थे, इसी दौरान दीये की वजह से बस में आग लग गई थी. क्योंकि आज बस के अगले हिस्से में लगी थी इसलिए पीछे की तरफ सोए हुए मदन अब और इब्राहिम को इसकी भनक भी नहीं लगी थी.