रांचीः चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म से यात्रियों के महंगे मोबाइल और पर्स उड़ाने वाले तीन शातिर चोरों को रेल पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधी साहिबगंज के तीन पहाड़ के रहने वाले हैं. यह गिरोह देशभर में मोबाइल चोरी के लिए कुख्यात है. गिरफ्तार चोरों में से एक नाबालिग है.
और पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की बासुकीनाथ धाम में पूजा, सांसद निशिकांत दुबे के बयान को बताया बेतुका
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को रांची स्टेशन पर जीआरपी जवानों ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. मोबाइल चोर गिरोह के एक नाबालिग सहित तीन मोबाईल चोर के पास से दस चोरी की मोबाइल को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबुपुर निवासी शिवजी कुमार महतो, सोनु कुमार महतो उर्फ शैल महतो और एक नाबालिग शामिल है. इन दिनों रेल पुलिस स्टेशन परिसर के साथ ही ट्रेनों पर भी सख्त निगाह रख रही थी. इसी वजह से पुलिस ने चोर को पकड़ने में कामयाबी पाई. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को गाजियाबाद निवासी संजय पासवान जम्मुतवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. रांची स्टेशन पर संजय टीटी से बात कर रहा था, इसी बीच मोबाईल उड़ा लिया. इस संबंध में संजय पासवान ने रांची जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा. इसी बीच मंगलवार को आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे कपड़े पहने लोहरदगा जाने वाली बुकिंग काउंटर के पास नाबालिग के साथ शिवजी पहुंचा. पहले से अलर्ट जीआरपी पुलिस आरोपी को पहचान लिया. जैसे पुलिस पकड़ने के लिए पहुंची तो भागने का प्रयास किया लेकिन तबतक पुलिस घेर कर गिरफ्तार कर ली. दोनों के पास से चोरी के दो मोबाईल बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर सोनु को गिरफ्तार किया गया और आठ मोबाईल बरामद किया गया.
कपड़ा बेचने के नाम पर किराए पर लिया था कमरा
जानकारी के अनुसार तीनों पंडरा इलाके में स्थित रवि स्टील में 2500 सौ रुपये में किराए पर कमरा लिया था. मकान मालिक के पुछने पर आरोपी ने बताया था कि कपड़ा बेचने का काम करता है. अगर चोरी करते गिरोह के सदस्य पकड़ा जाता था तो बगल में मौजुद गिरोह के अन्य लोग खुद ही मारपीट कर भगा देता था. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र स्थित बाबुपुर निवासी आरोपी रांची के कांटाटोली, बस स्टैड सहित कई अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देता था. बाबुपुर गांव में अधिकतर लोग चोरी के कारोबार से ही जुड़े हैं. इसी गांव के नजदीक स्थित महाराजपुर के लोग भी कई जिलों में चोरी छिनतई की घटना को अंजाम देता है.