ETV Bharat / state

रांची जिला बार एसोसिएशन का चार अक्टूबर को चुनाव, नामांकन के साथ प्रचार में जुटे अधिवक्ता - election on October 4

रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी नामांकन के साथ साथ प्रचार में जुट गए हैं. प्रत्याशी अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को गोलबंद करने में लगे हैं, ताकि अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें.

ranchi-district-bar-association-elections-on-october-4
जिला बार एसोसिएशन का चार अक्टूबर को चुनाव
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:30 AM IST

रांचीः जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 4 अक्टूबर को है. इससे पहले प्रत्याशी नामांकन करने के साथ साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं ताकि चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें. घोषित चुनाव शेड्यूल के अनुसार बुधवार यानी आज नामांकन की अंतिम तिथि है और 23 सितंबर तक प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का इंतजार खत्म, 4 अक्टूबर को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव

चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अधिवक्ता वोट को किस तरीके से अपने पक्ष में करें. इसको लेकर डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू कर चुके हैं. इसके साथ ही अलग-अलग अधिवक्ता गुट के साथ बैठक भी कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक अधिवक्ता गोलबंद होकर एकमुश्त वोट दे सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

5 अक्टूबर को मतगणना

चुनाव कमेटी के सदस्य केएमपी सिन्हा ने बताया कि रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव 4 अक्टूबर को संपन्न होना है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन 22 सितंबर तक भर सकते हैं. 23 सितंबर तक नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद उसी दिन शाम को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. पदाधिकारी पद की मतगणना 5 अक्टूबर और सदस्य पद की मतगणना 7 से 8 अक्टूबर को होगी. जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 2117 वोटर हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.


जीत का किया जा रहा दावा

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार मित्रा ने बताया कि अधिवक्ता साथियों की ओर से दिए गए भरोसा पर ही नामांकन किया है और उम्मीद है कि जीत भी दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ता कल्याण के मुद्दों पर ही काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं, जीतने के बाद निश्चित रूप से उसी मुद्दे पर काम करेंगे.

16 पदों पर होना है चुनाव

रांची जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव सहित 16 पदों के लिए चुनाव होना है. अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में किसके सिर पर अध्यक्ष का ताज होगा. यह अधिवक्ता वोटर ही तय करेंगे, लेकिन चुनाव में काफी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

रांचीः जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 4 अक्टूबर को है. इससे पहले प्रत्याशी नामांकन करने के साथ साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं ताकि चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें. घोषित चुनाव शेड्यूल के अनुसार बुधवार यानी आज नामांकन की अंतिम तिथि है और 23 सितंबर तक प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का इंतजार खत्म, 4 अक्टूबर को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव

चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अधिवक्ता वोट को किस तरीके से अपने पक्ष में करें. इसको लेकर डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू कर चुके हैं. इसके साथ ही अलग-अलग अधिवक्ता गुट के साथ बैठक भी कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक अधिवक्ता गोलबंद होकर एकमुश्त वोट दे सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

5 अक्टूबर को मतगणना

चुनाव कमेटी के सदस्य केएमपी सिन्हा ने बताया कि रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव 4 अक्टूबर को संपन्न होना है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन 22 सितंबर तक भर सकते हैं. 23 सितंबर तक नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद उसी दिन शाम को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. पदाधिकारी पद की मतगणना 5 अक्टूबर और सदस्य पद की मतगणना 7 से 8 अक्टूबर को होगी. जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 2117 वोटर हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.


जीत का किया जा रहा दावा

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार मित्रा ने बताया कि अधिवक्ता साथियों की ओर से दिए गए भरोसा पर ही नामांकन किया है और उम्मीद है कि जीत भी दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ता कल्याण के मुद्दों पर ही काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं, जीतने के बाद निश्चित रूप से उसी मुद्दे पर काम करेंगे.

16 पदों पर होना है चुनाव

रांची जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव सहित 16 पदों के लिए चुनाव होना है. अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में किसके सिर पर अध्यक्ष का ताज होगा. यह अधिवक्ता वोटर ही तय करेंगे, लेकिन चुनाव में काफी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.