रांची: राजधानी में विकास योजनाओं और अंचल संबंधी मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में की गई. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान और वरीय प्रभारी पदाधिकारी समेत सभी अंचलाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीसी ने अलग-अलग एजेंडे पर विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पेंशन वेरीफिकेशन के काम को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश देते हुए कहा है कि पेंशन अप्रूवल के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें.
विभिन्न आवास योजनाओं के कार्य प्रगति और आवास निर्माण की समीक्षा
डीसी राय महिमापत रे ने राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित म्यूटेशन के मामलों की जानकारी ली और बचे हुए मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को अपने-अपने प्रखंड में आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखने का भी निर्देश दिया है. प्रखंड वार विभिन्न आवास योजनाओं के कार्य प्रगति और आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित बीडीओ और सीओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द जमीन उपलब्ध कराएं.
आयुष्मान क्लेम के लंबित मामलों की समीक्षा
रांची डीडीसी अनन्य मित्तल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आधार स्टेटस अपडेशन के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, साथ ही शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन रांची से आयुष्मान क्लेम के लंबित मामलों की समीक्षा की और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हेल्थ सर्वे को गंभीरता के साथ करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी प्रकार के भूमि संबंधी लंबित मामलों को जल्द पूरा करने समेत प्रवासी मजदूरों के जॉब कार्ड बनाने में तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं.