जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और झारखंड के बीच रणजी (Ranji match between Rajasthan and Jharkhand ) मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन राजस्थान ने झारखंड पर बढ़त बना ली है. मैच के पहले दिन राजस्थान के तेज गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और झारखंड की पूरी टीम को महज 92 रन पर ऑल आउट कर दिया.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान और झारखंड के बीच रणजी मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले झारखंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान का यह फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान के तेज गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी, तनवीर उल हक ने चार-चार विकेट अपने नाम किए. जबकि ऋतुराज सिंह ने 2 विकेट झटके.
झारखंड की ओर से आर्यमन सेन ने सबसे अधिक 38 रन बनाए. इसके अलावा झारखंड का अन्य कोई बल्लेबाज राजस्थान की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया और झारखंड की पहली पारी महज 92 रन पर सिमट गई. वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज यश कोठारी ने शानदार 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अभिजीत तोमर 18, महिपाल लामरोर 5, सलमान खान 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. झारखंड की ओर से तेज गेंदबाज आशीष कुमार ने 4 विकेट झटके. पहले दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने चार विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं और तनवीर उल हक 1 और कप्तान अशोक मेनारिया 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. राजस्थान में झारखंड पर 9 रन की बढ़त बना ली है.
फिलहाल राजस्थान का अच्छा प्रदर्शनः इस रणजी सीजन में राजस्थान ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान रणजी मुकाबले में एलीट सी ग्रुप में 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. अभी तक राजस्थान ने इस रणजी सीजन में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. अपने चौथे मुकाबले में झारखंड के खिलाफ फिलहाल राजस्थान मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. गोवा और केरल के खिलाफ राजस्थान का मुकाबला ड्रॉ रहा था, जबकि पांडिचेरी को राजस्थान ने आसानी से हरा दिया था. जयपुर के अलावा इस बार जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर भी पहली बार रणजी मुकाबले खेले जाएंगे.