रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल अपने शक्ति प्रदर्शन में जुट गए हैं. इसी क्रम में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के दिउड़ी मंदिर मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महासम्मेलन किया. जिसमें घोषणा की गई कि जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर एनसीपी की टिकट पर तमाड़ से चुनाव लड़ेंगे.
एनसीपी के इस महासम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष और युवा कार्यकर्त्ता राजा पीटर के समर्थन में एकजुट नजर आए. महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के दौर पर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष धीरज शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे. राजा पीटर की पत्नी आरती देवी समेत कई लोगों ने प्रदेश अध्य्क्ष धीरज शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया. धीरज शर्मा ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं और आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राजा पीटर के साथ अन्याय हुआ है और इस अन्याय का जवाब देने का वक्त आ गया है.
ये भी देखें- इलेक्शन मोड में झारखंड के राजनीतिक दल, कांग्रेस को छोड़ तैयारियों में जुटी सभी पार्टियां
उन पर राजनीतिक रंजिश के तहत मुकदमा दायर किया गया है. ये लड़ाई सिर्फ राजा पीटर की लड़ाई नहीं है, हम सबकी लड़ाई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई है. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में यही प्यार और एकजुटता दिखाना है और जीत हासिल करनी है. दिउड़ी मैदान में आयोजित एनसीपी के महासम्मेलन में पूर्व मंत्री राजा पीटर की पत्नी आरती देवी, मीना देवी, अजय गिद्ध, बंटी मुंडा, प्रमोद भगत समेत दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.