रांची: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन सादगी के मनाया गया. राहुल गांधी का यह जन्मदिन शहीदों के नाम समर्पित है. इसी कड़ी में रांची महानगर कांग्रेस के तत्वधान में अल्बर्ट एक्का चौक पर गरीबों के बीच खाना वितरण किया गया. जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मजदूरों के साथ खाना भी खाया.
राहुल गांधी का जन्मदिन पूरे देश में उनके समर्थक मना रहे हैं. रांची महानगर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के जन्मदिन पर गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है, साथ ही उनके इस जन्मदिन को शहीदों के नाम समर्पित किया गया है. भारत-चीन सीमा पर हुए शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया. वहीं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काल में कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मंत्रियों के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राहुल गांधी का जन्मदिन शहीदों के नाम समर्पित
इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इस मौके पर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के काल में कार्य करने वाले सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों के सम्मान में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया जा रहा है. उनका जन्मदिन शहीदों के सम्मान में मनाने का निर्णय लिया गया है. भारत-चीन सीमा पर भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. इनमें से झारखंड के भी दो लाल शहीद हुए हैं. ऐसे में यह जन्मदिन नहीं, बल्कि शहीदों के शहादत मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न, जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट
बन्ना गुप्ता ने मजदूरों के साथ खाया खाना
राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर अल्बर्ट एक्का चौक पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मजदूरों के साथ खाना खाया. शुक्रवार को राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने जमीन पर बैठकर मजदूरों और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया.