रांची: शुक्रवार सुबह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जस्टिस एलपीएन शाहदेव के जन्मदिन के मौके पर कांके पहुंचे और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने मोमेंटम झारखंड पर एसीबी में हुए शिकायत को लेकर सभी आरोपों को खारिज कर दिया.
झारखंड का निर्माण
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो मोमेंटम झारखंड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अपने खिलाफ दायर मामले में सफाई देते हुए कहा कि सांच को आंच क्या. वही, जस्टिस शाहदेव के संबंध में उन्होंने कहा कि वे झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे. वैसे आंदोलनकारियों और शहीदों के सपनों के आधार पर झारखंड का निर्माण करना सरकार और समस्त झारखंड वासियों का दायित्व बनता है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पहुंची JNU के जंग की चिंगारी, एबीवीपी ने जलाया दीपिका पादुकोण का पुतला
रघुवर दास के खिलाफ शिकायत
बता दें कि गुरुवार को मोमेंटम झारखंड के नाम पर 100 करोड़ रुपए के दुरुपयोग और सरकारी राशि की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ शिकायत की गई थी. शिकायत में पूर्व चीफ सेक्रेट्री राजबाला वर्मा समेत कई अफसरों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
मोमेंटम झारखंड की शुरुआत
दूसरे राज्यों और विदेशों से निवेश लाने के मकसद से रांची के खेलगांव में अप्रैल 2018 में मोमेंटम झारखंड की शुरुआत की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में नामी-गिरामी कंपनियों के साथ-साथ राज्य सरकार ने एमओयू किए थे.