ETV Bharat / state

गायक मुकेश के जन्म दिवस के अवसर पर रेडियो खांची में विशेष प्रसारण, सुनाए जाएंगे रोचक किस्से

22 जुलाई को 60-70 दशक की त्रिमूर्ति में शामिल सिंगर मुकेश का जन्मदिवस है. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहा है, जिसमें कई विशेष प्रोग्राम संपन्न होंगे.

famous singer mukesh.
रेडियो खांची, रांची.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:11 PM IST

रांचीः कोरोना काल में भी रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची समय का सदुपयोग कर रहा है. साथ ही लोगों के बीच जन जागरूकता भी बढ़ा रहा है. इसके अलावा मनोरंजन के दिशा में भी काम लगातार कर रहा है. इसी कड़ी में 22 जुलाई को 60-70 दशक के सिंगर मुकेश की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति रेडियो खांची 90.4 एफएम पर की जाएगी. राजधानी के लोगों की फरमाइश पर यह कार्यक्रम बनाया गया है. इसे लेकर रेडियो खांची में तैयारी की जा रही है.

रेडियो खांची में होगा विशेष प्रसारण.

रेडियो खांची पर खास पेशकश
22 जुलाई 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर जन्मा 60-70 दशक की त्रिमूर्ति में शामिल सिंगर मुकेश ने अपनी गायकी से उस जमाने के युवाओं को दीवाना बना कर रखा था. सिंगर मुकेश ने अपने मधुर गीत और सुरीली आवाज से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई थी. इनके जन्मदिन को और विशेष बनाने के लिए रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची 90.4 एफएम पर खास पेशकश होगा. इसे लेकर कई प्रोग्राम बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन के सहारे जिंदगी की गाड़ी, मोबाइल पर निर्भर है पढ़ाई और व्यवसाय

कई विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन
रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर का कहना है कि उनके जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए राजधानी रांची के लोगों के आग्रह पर कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुकेश के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से भी सुनाए जाएंगे और यह प्रसारण सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक होगा.

60-70 दशक की त्रिमूर्ति में शामिल थे मुकेश
बता दें कि मुकेश 60-70 दशक के त्रिमूर्ति यानी कि किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और खुद मुकेश तिगड़म ने उस समय काल में बेहतरीन अपने सुरीली आवाज में इंडस्ट्री को जगमग कर रखा था. इन्हीं तीनों सितारों में से एक सितारा मुकेश के जन्मदिवस को लेकर रेडियो खांची विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहा है.

रांचीः कोरोना काल में भी रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची समय का सदुपयोग कर रहा है. साथ ही लोगों के बीच जन जागरूकता भी बढ़ा रहा है. इसके अलावा मनोरंजन के दिशा में भी काम लगातार कर रहा है. इसी कड़ी में 22 जुलाई को 60-70 दशक के सिंगर मुकेश की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति रेडियो खांची 90.4 एफएम पर की जाएगी. राजधानी के लोगों की फरमाइश पर यह कार्यक्रम बनाया गया है. इसे लेकर रेडियो खांची में तैयारी की जा रही है.

रेडियो खांची में होगा विशेष प्रसारण.

रेडियो खांची पर खास पेशकश
22 जुलाई 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर जन्मा 60-70 दशक की त्रिमूर्ति में शामिल सिंगर मुकेश ने अपनी गायकी से उस जमाने के युवाओं को दीवाना बना कर रखा था. सिंगर मुकेश ने अपने मधुर गीत और सुरीली आवाज से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई थी. इनके जन्मदिन को और विशेष बनाने के लिए रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची 90.4 एफएम पर खास पेशकश होगा. इसे लेकर कई प्रोग्राम बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन के सहारे जिंदगी की गाड़ी, मोबाइल पर निर्भर है पढ़ाई और व्यवसाय

कई विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन
रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर का कहना है कि उनके जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए राजधानी रांची के लोगों के आग्रह पर कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुकेश के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से भी सुनाए जाएंगे और यह प्रसारण सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक होगा.

60-70 दशक की त्रिमूर्ति में शामिल थे मुकेश
बता दें कि मुकेश 60-70 दशक के त्रिमूर्ति यानी कि किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और खुद मुकेश तिगड़म ने उस समय काल में बेहतरीन अपने सुरीली आवाज में इंडस्ट्री को जगमग कर रखा था. इन्हीं तीनों सितारों में से एक सितारा मुकेश के जन्मदिवस को लेकर रेडियो खांची विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.