देवघर: दूसरे चरण के झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. अंतिम चरण में संथाल परगना की सभी विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में सभी दल नेताओं ने जमावड़ा संथाल परगना में लगना शुरू हो गया है. इस क्रम में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को देवघर विधानसभा क्षेत्र के रिखिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और देवघर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के लिए वोट मांगा.
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए गाना गया. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखेबाज बताया. लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग पढ़ाई, कमाई, दवाई की बात करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ लड़ाई की बात करते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनती है तो दिसंबर से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत तो ढाई हजार रुपये जाएंगे. साथ ही 450 रुपये में महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
महंगाई पर मौन हैं बीजेपी के लोगः तेजस्वी
उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता महंगाई पर कुछ भी नहीं बोलते हैं, लेकिन जब 500 रुपये में सिलेंडर मिलते थे तो ये लोग महंगाई डायन खाए जाते का गाना गाते थे. लेकिन आज गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है और पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, लेकिन अब भाजपा को महंगाई नहीं सता रही है. अब भाजपा को महंगाई डायन की जगह अपनी महबूबा और भौजाई लग रही है.
सुरेश पासवान के लिए मांगे वोट
इस दौरान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा में मौजूद लोगों से इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान कर देवघर के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान को जीत दिलाने का काम करें.
ये भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव ने फोन से निरसा में आयोजित सभा को किया संबोधित, नहीं पहुंचने पर मायूस हुए कार्यकर्ता
कोडरमा और गढ़वा में तेजस्वी यादव की सभा, कहा- चाचा को हाईजैक किया, हेमंत को परेशान किया
Jharkhand Election 2024: कोडरमा में तेजस्वी यादव की सभा, राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए मांगे वोट