ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Elections 2024: गुलाम अहमद मीर के बयान पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कहा- घुसपैठियों को दिया जा रहा है संरक्षण

शिवराज सिंह चौहान ने गुलाम अहमद मीर के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है.

JHARKHAND ELECTION 2024
देवघर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

देवघर: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संथाल परगना में लगातार नेताओं का दौर जारी है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को देश के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवघर पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह मान चुके हैं कि झारखंड में घुसपैठियों की एंट्री हो चुकी है. इसीलिए उन्होंने पिछले दिनों घुसपैठियों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुलाम अहमद मीर ने बोकारो के बेरमो में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है कि सरकार बनने के बाद ना हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान और ना घुसपैठिया, सभी को 450 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा. गुलाम अहमद मीर के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा है कि आखिर उनके नेता ने इस तरह का बयान कैसे दिया है, यह देशद्रोह का मामला है, इस पर कांग्रेस को सफाई देना चाहिये.

देवघर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज संथाल क्षेत्र में आदिवासी बहनों की संख्या घट रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी बहनों से शादी कर यहां के मूलवासी बन रहे हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि यदि झारखंड को बचाना है तो निश्चित रूप से पहले भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लाएं. भाजपा के सरकार में आने के बाद यहां से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चुन चुन कर भगाने का काम किया जाएगा.

देवघर: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संथाल परगना में लगातार नेताओं का दौर जारी है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को देश के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवघर पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह मान चुके हैं कि झारखंड में घुसपैठियों की एंट्री हो चुकी है. इसीलिए उन्होंने पिछले दिनों घुसपैठियों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुलाम अहमद मीर ने बोकारो के बेरमो में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है कि सरकार बनने के बाद ना हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान और ना घुसपैठिया, सभी को 450 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा. गुलाम अहमद मीर के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा है कि आखिर उनके नेता ने इस तरह का बयान कैसे दिया है, यह देशद्रोह का मामला है, इस पर कांग्रेस को सफाई देना चाहिये.

देवघर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज संथाल क्षेत्र में आदिवासी बहनों की संख्या घट रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी बहनों से शादी कर यहां के मूलवासी बन रहे हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि यदि झारखंड को बचाना है तो निश्चित रूप से पहले भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लाएं. भाजपा के सरकार में आने के बाद यहां से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चुन चुन कर भगाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

धनबाद के निरसा में तेजस्वी यादव की जनसभा, माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के लिए मांगेंगे वोट

हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त

केंद्र सरकार को बताना चाहिए घुसपैठिया कौन, झारखंड से नहीं लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा, बीजेपी सेना का कर रही अपमान- कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.