रांची: महिला दिवस के दिन आरयू को अपना कम्युनिटी रेडियो मिल गया. 90.4 एफएम पर गूंजने वाली रेडियो खांची को राज्यपाल श्रीमदी द्रोपदी मुर्मू के द्वारा ऑनलाइन ऑन एयर किया गया. रांची विश्वविद्यालय के लिए आज का यह दिन गौरव भरा दिन रहा.
रांची के मोरहाबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में रेडियो खांची कम्युनिटी रेडियो को लेकर सेटअप बनाया गया है. बता दें कि कई सालों से यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतारा नहीं जा सका था, लेकिन महिला दिवस के दिन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने इस चिर परिचित योजना का शुभारंभ ऑन लाइन बटन दबाकर किया. रेडियो खांची ऑन एयर होते ही विश्वविद्यालय परिसर के अलावा 12 से 15 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज गूंजने लगी.
प्रोजेक्ट के लिए 76 लाख हुए खर्च
90.4 एफएम पर इसकी गूंज श्रोताओं तक पहली बार पंहुची. इसकी एंटीना की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए 76 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. केंद्र सरकार से 5 सालों के लिए इस प्रोजेक्ट को लाइसेंस मिला हुआ है. इसके अलावा रेडियो खांची की रेंज के तहत एक विशेष लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिसके जरिए रेडियो खांची का ऐप भी तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिए रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी भी रेडियो खांची की धुन अपने मोबाइल फोन पर सुन सकते हैं.
विद्यार्थियों को घर बैठे मिलेगी जानकारी
इस रेडियो खांची से अब इसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिलना शुरू हो जाएगा. विश्वविद्यालय की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इसी रेडियो के माध्यम से घर बैठे विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाएगी, साथ ही समय-समय पर प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे. इस मौके पर राजभवन में राज्यपाल, आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार रजिस्ट्रार और अमर कुमार चौधरी मौजूद थे. ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद वीसी रमेश कुमार पांडे और आरयू के पदाधिकारियों ने बेसिक साइंस बिल्डिंग आकर शिलापट्ट का अनावरण किया.