रांची: कोरोना काल के दौरान चली स्पेशल ट्रेनों को अब सामान्य रूप में चलाने के लिए एक प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है. बता दें कि इसमें 10 ट्रेनों की सूची शामिल है. इन दिनों जितनी भी ट्रेन संचालित की जा रही हैं, सभी स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जा रही है. ऐसे में यात्रियों का किराया भी ज्यादा लग रहा है.
इसे भी पढ़ें- दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद, बार एसोसिएशन का चुनाव टला
स्पेशल ट्रेन की तर्ज पर संचालित ट्रेन
- रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
- हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस
- रांची मडुवाडीह एक्सप्रेस
- हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस
- हटिया सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस
- हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस
- हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस
- रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- रांची आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
इन तमाम ट्रेनों में सामान्य बोगियां हटाकर आरक्षित बोगियां लगाई गई हैं. ट्रेनों के ठहराव में भी परिवर्तन है. फिलहाल मुख्यालय की ओर से मंडल को कोई जवाब नहीं मिला है.