रांची: विश्व योग दिवस पर रांची जेल में कैदियों ने योगासन किए. झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर डालसा रांची की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, बाल संप्रेषण गृह डूमरदग्गा और झरखंड की सभी जेलों में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रांची में किया था योग, ऐतिहासिक घटना का गवाह यह मैदान अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंसू
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 के अवसर पर ऑनलाइन योगाभ्यास का आयोजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार 40 कोट्स भवन व्यवहार न्यायलय से योग प्रशिक्षक पी.एन सिंह की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. जेल में बंद कैदियों को योगाभ्यास कराया गया है. योगाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन अपर न्यायायुक्त एस के शशि ने किया.
योग के बताए फायदे
अपर न्यायायुक्त एस के शशि ने योगा दिवस के मौके पर योग करने के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में योग काफी कारगर साबित हो रहा है. योग के जरिए लोग अपने अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं. योगा से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है.