रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को देखते हुए अगले तीन दिनों तक झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी. राष्ट्रपति सुरक्षा को लेकर सीनियर आईपीएस अफसरों सहित कई दूसरे अफसर अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. झारखंड पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी एडीजी मुख्यालय एमएल मीणा 24 मई देवघर में तैनात रहेंगे. 24 मई को राष्ट्रपति बाबा बैजनाथ मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करेंगी. मई 25 मई को राष्ट्रपति खूंटी जाएंगी, खूंटी में रांची रेंज के आईजी पंकज कंबोज सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. एडीजी एमएल मीणा के अलावा देवघर में धनबाद की ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी मुकेश लुनायत, कोडरमा के एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर को भी देवघर में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर खूंटी में तैयारी अंतिम चरण में, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिया जायजा
खूंटी में आईजी कम्बोज के साथ कई अफसर तैनात: 25 मई के राष्ट्रपति के खूंटी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रांची रेंज के आईजी पंकज कंबोज खूंटी में ही तैनात रहेंगे. खूंटी में पंकज कंबोज के अलावा जैप 10 के कमांडेंट आईपीएस धनंजय सिंह, आईआरबी के कमांडेंट अनूप लाल, एसटीएफ एसपी संजय किस्पोट्टा, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी खूंटी में तैनात रहेंगे .
रांची में एक दर्जन से ज्यादा अफसर तैनात: राजधानी रांची में भी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कई आईपीएस को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. जैप वन कमांडेंट वाईएस रमेश, सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा, जमशेदपुर के सिटी एसपी विजय शंकर, हजारीबाग के एएसपी ट्रेनिंग कुमार शिवदीप, जामताड़ा के एएसपी ट्रेनी ऋतिक श्रीवास्तव, पलामू के एसडीपीओ ऋषभ गर्ग को रांची में तैनात किया गया. वहीं, रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे सुरक्षा के वरीय प्रभार में हैं. आईपीएस अफसरों के अलावा रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 सब इंस्पेक्टर, 2820 लाठीबल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कॉड के साथ साथ रैप और महिला बटालियन भी तैनात किया गया है.