रांची: झारखंड बीजेपी में फेरबदल करने की तैयारी शुरू हो गई है (Preparations for reshuffle in Jharkhand BJP). माना जा रहा है कि संगठन में बदलाव इसी महीने के अंत तक हो जायेगा. झारखंड बीजेपी का बागडोर किसे दिया जाय इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में गहन मंथन शुरू हो गया है. नगर निकाय चुनाव टलने के बाद पार्टी इस निर्णय पर पहुंच गई है कि संगठनात्मक ढांचे को नये सिरे से बनाया जाय जिससे 2024 के लोकसभा और विधानसभा जीतने का लक्ष्य हासिल हो सके. जानकारी के अनुसार वर्तमान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश के स्थान पर पार्टी की बागडोर दूसरे नेता को दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल बन सकते हैं झारखंड बीजेपी के खेवनहार, जमीन की जा रही तैयार
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू जैसे नेताओं को जिम्मेदारी देने की चर्चा चल रही है. हालांकि दीपक प्रकाश को एक और मौका मिल जाय तो कोई आश्चर्य की बात नहीं. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह मान रहा है कि उनको ही जिम्मेदारी दी जाय, जिनमें संगठन क्षमता हो. जिस हिसाब से दीपक प्रकाश को केन्द्रीय नेतृत्व पिछले लोकसभा चुनाव में आजमा चूकी है. हालांकि आदिवासी गैर आदिवासी फार्मूला पर भी पार्टी के अंदर विचार किया जा रहा है.
दीपक प्रकाश का है फरवरी तक कार्यकाल: झारखंड बीजेपी में बदलाव जारी है. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के स्थान पर उत्तरप्रदेश के कर्मवीर को झारखंड का संगठन महामंत्री बनाये जाने के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष के भी बदले जाने की चर्चा शुरू हो गई थी. प्रावधान के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. इस तरह से वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कार्यकाल अगले वर्ष फरवरी 2023 में पुरा होगा मगर इनसे पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ का कार्यकाल निर्धारित समय सीमा से करीब एक वर्ष ज्यादा रहा था इस लिहाज से पार्टी के अंदर फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है. इस पर निर्णय भलें हीं पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा मगर सबकी नजर इस ओर टिकी हुई है.