रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से आहूत किया गया है. सत्र के दौरान सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता हैं. बजट सत्र को सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए रांची पुलिस ने अपना प्लान भी तैयार कर लिया है. चुकी इसी दौरान 2 और 3 मार्च को जी-20 देशों की बैठक भी रांची में होनी है. ऐसे में रांची पुलिस के लिए इस दोहरी जिम्मेदारी को निभाना एक कठिन टास्क होगा. रांची एसएसपी किशोर कौशल में सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक के सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की है.
निर्देश जारीः विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे. इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर की सुरक्षा चक्र की व्यस्था की गई है. 500 जवानों की तैनाती तो की ही गई है, इसके अलावा 20 इंस्पेक्टर और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं सत्र के दौरान विधानसभा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को कई तरह के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई गलती ना हो, इसका खास ख्याल रखा गया है. बजट सत्र के दौरान लोगों के साथ शालीनता और कुशल व्यवहार के साथ पेश आने का भी जवानों को टिप्स दिया गया, विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है.
आन्दोलनकारियों पर विशेष नजरः विधानसभा सत्र के दौरान कई तरह के आंदोलन अचानक शुरू हो जाते हैं, इसे देखते हुए पुलिस ने अपनी विशेष रणनीति बनाई है. चुकी 2 और 3 मार्च को जी-20 देशों की बैठक भी रांची में होने वाली है. ऐसे में पुलिस इस बात का ख्याल रखेगी कि किसी आंदोलन की वजह से विदेशी मेहमानों को कोई दिक्कत ना हो जाए. आंदोलनकारियों को विधानसभा के पास स्थित विस्थापित भवन के पास बने मैदान तक ही सीमित रहने का निर्देश जारी किया गया है.
मोबाइल का इस्तेमाल बंदः वहीं विशेष सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों को मोबाइल का इस्तेमाल ना करने की सख्त हिदायत दी गई है. सभी को यह कहा गया है कि बिना बहुत जरूरी के, जवान मोबाइल के इस्तेमाल करते मिले तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस तैयारः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हाल में संपन्न हुई क्राइम मीटिंग में भी सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं. खासकर हटिया के अलावा धुर्वा, नगड़ी, जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा थाना को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. उन्हें नियमित सड़कों पर गश्त करते रहने के निर्देश दिए गए हैं.