रांचीः 8वीं नेशनल और चौंथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है. 13 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी, 14 फरवरी को आयोजित 50 किलोमीटर रेस वॉकिंग की सुबह 6ः30 बजे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फ्लैग ऑफ कर शुरुआत करेंगे. साथ ही 14 फरवरी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पेय-जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रहेंगे.
14 फरवरी को आजोयन
समापन समारोह में ही 36वीं नेशनल जूनियर में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा. 14 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रेस वॉकिंग और 10 बजे मास रेस वॉकिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मास रेस वॉकिंग प्रतियोगिता पहले 5ः30 में आयोजित होने वाली थी, वो अब उसी दिन प्रातः 10ः00 बजे होंगी.
प्रतियोगिता से पूर्व कोविड-19 का होगा टेस्ट
प्रतियोगिता से पूर्व 12 फरवरी को सभी आयोजन समिति के सदस्य और तकनीक पदाधिकारियों का कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी नेशनल कैंपर रांची पहुंच चुके हैं. वहीं आज एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डेलीगेट्स ने भी रांची पहुंचकर वॉकिंग रुट का मुआयना किया है.