रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र प्रज्ञा केंद्र के संचालक परीक्षित कुमार के हिम्मत की वजह से अपराध की एक वारदात टल गई. हथियार लेकर लूटपाट करने आए दो अपराधियों के साथ परीक्षित कुमार अकेले ही भिड़ गए (Pragya Kendra operator alone confronts gunman ). जिसके बाद दोनों अपराधी अपना कट्टा छोड़कर मौके से भागने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें: धनबाद में हथियार के बल पर कोलकर्मियों को बनाया बंधक, फिर ट्रांसफॉर्मर के क्वायल लूट भागे अपराधी
दरअसल, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया महावीर चौक के पास प्रज्ञा केंद्र में लूटपाट के मकसद से हथियार लेकर घुसे अपराधियों से संचालक भिड़ गए. संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का कट्टा छीन लिया और उसकी धुनाई भी कर दी. हालांकि दोनों अपराधी किसी तरह मौके से भाग निकले. घटना मंगलवार की देर शाम की है.
जानकारी के अनुसार लोअर हटिया निवासी संचालक प्रक्क्षित कुमार नायक मंगलवार की शाम प्रज्ञा केंद्र में बैठे हुए थे. इसी दौरान दो अपराधी उनके केंद्र में घुसे. संचालक और अपराधियों के बीच नोकझोंक हुई. इसी दौरान अपराधियों ने संचालक पर कट्टा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी. यह देखकर संचालक उनसे भिड़ गए और कट्टा पकड़ लिया. वहीं एक अपराधी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. यह देखकर दूसरा अपराधी भी उनसे उलझ गया. इसी बीच शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे. जिसके बाद दोनों अपराधी संचालक को धक्का देकर फरार होने में कामयाब हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, जगन्नाथपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर से कट्टा बरामद किया है. पुलिस संचालक से घटना की जानकारी ले रही है. पुलिस यह पता कर रही है कि अपराधी उनके केंद्र में क्यों गए थे, क्योंकि प्रज्ञा केंद्र में ज्यादा पैसे भी नहीं थे. ऐसे में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि अपराधी किसी अन्य मकसद से तो प्रज्ञा केंद्र में नहीं आए थे. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के जरिए दोनों अपराधियों की तस्वीरें भी हाथ लगी है उसी के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है.