रांची: बुढ़मू प्रखंड के लोदम बेड़ा गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. जानकारी हो की आजादी के बाद से लोदाम बेड़ा के ग्रामीणों को कच्ची सड़क पर ही चलनी पड़ती थी.
ग्रामीणों की मांग और काफी मशक्कत के बाद सड़क का उपहार सरकार की तरफ से मिली, लेकिन ठेकेदार इस सड़क में अनियमिता बरत रहे हैं. गांव के ही आसपास के बेकार मरे पत्थरों को तोड़कर सड़क में जोड़कर पुल-पुलिया और सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.
ये भी देखें- सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
सरल व्यक्तित्व के इस गांव के ग्रामीण होने के कारण इसका विरोध कोई भी नहीं कर रहे. जिसका भरपूर फायदा विजय राज कंपनी उठा रही है. यह सड़क निर्माण में रांची के ठेकेदार ठिकेदारी कर रहे हैं.