रांची: विधायक प्रदीप यादव पर झारखंड विकास मोर्चा के नेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसको लेकर प्रदीप यादव जेल में बंद है. उसी मामले में झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका प्रदीप यादव की ओर से दायर की गई है.
आपको बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा की एक महिला नेत्री ने प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार करने समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए महिला थाने में 3 मई 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यौन उत्पीड़न की घटना 20 अप्रैल 2019 को एक निजी होटल में की गई थी. घटना के बाद पिता ने मामला दर्ज कराया था.
ये भी देखें -पत्थलगड़ी के आरोपी स्टेन स्वामी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, 23 सितंबर को अगली सुनवाई
झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व में अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने निचली अदालत में सरेंडर किया और जमानत याचिका दाखिल की. निचली अदालत ने भी जमानत याचिका नामंजूर करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दी थी. तब से विधायक प्रदीप यादव देवघर जेल में बंद हैं. अब जमानत के लिए प्रदीप यादव ने हाईकोर्ट की शरण ली है.