रांची: झारखंड में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी रांची में तीन नए कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए. इन तीन नए मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 32 हो गई है.
शुक्रवार को मिले तीनों नए मरीज राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके के ही रहने वाले हैं. जिसमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मिली एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने 3 दिन पूर्व ही सदर अस्पताल में एक बच्चे को भी जन्म दिया था. जिसके कारण अस्पताल में प्रसूति विभाग में कार्यरत कर्मचारी भी जांच के घेरे में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार एहतियात के तौर पर कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज का इलाज करने वाले सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
पूरे राज्य से अब तक कुल 3751 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है, जिसमें अब तक कुल 3111 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, बांकी बचे लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. पूरे राज्य से शनिवार को कुल 411 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए कलेक्ट किया गया, जिसमें रिम्स में सिर्फ 185 लोगों की जांच की गई थी, जहां 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 182 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. अब तक पूरे राज्य में कोरोना वायरस ने 2 लोगों की जान ले ली है. वहीं 30 लोगों का इलाज जारी है.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1,992 मरीज हुए स्वस्थ
राजधानी रांची में अब तक कुल 17 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुका है. वहीं बोकारो जिले में कुल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके अलावा हजारीबाग जिले में दो, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद और सिमडेगा में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
आपको बता दें कि पूरे राज्य में फिलहाल 9493 लोगों को सरकार के निगरानी में क्वॉरेंटाइन किया गया है, वहीं 95801 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 44,115 बेड के इंतजाम किए हैं.