ETV Bharat / state

बुलंद आवाज के साथ जारी रखेंगी पोषण सखी अपना आंदोलन, मंगलवार को पुलिस के साथ हुई थी धक्का-मुक्की

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 11:26 AM IST

झारखंड के 6 जिलों में कार्यरत पोषण सखियों का प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद से वो और भी उग्र हो गई हैं. पोषण सखियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

पोषण सखी और पुलिस में नोकझोंक
Poshan Sakhi demonstration

रांची: राज्य के छह जिलों में पोषण सखी के रूप में कार्यरत महिलाओं का विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद सभी पोषण सखी एक बार फिर बुलंद आवाज के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. धरने पर बैठी पोषण सखियों ने कहा कि जब तक सरकार हमारे मांगों पर विचार नहीं करेगी तब तक हम ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः विश्व महिला दिवस 2022ः झारखंड की महिलाओं को नहीं मिल रहा सम्मान, आज भी कर रही हैं न्यूनतम वेतन की मांग

पोषण सखियों का कहना है कि अपना घर द्वार छोड़कर इसी उम्मीद से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि शायद उनकी नौकरी नियमित हो सके. लेकिन सरकार हमारी एक भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. विरोध प्रदर्शन कर रही धनबाद की रहने वाली पोषण सखी डिंपल चौबे ने बताया कि जब तक सरकार हम पोषण सखियों की नौकरी नियमित नहीं करती तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे. पोषण सखी ने कहा कि सरकार पिछले 5 वर्षों तक हमसे काम कराती रही और अचानक कहती है कि अब उनका काम नहीं है. ऐसे में हम सभी बहनें कहां जाएंगे और इस उम्र में किस काम को पकड़ेंगे. इसीलिए सरकार से आग्रह है कि हमारी मांगों पर विचार करें और हमारा निदान निकाले.

हालांकि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार की देर शाम जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पोषण सखियों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं पर बात जरूर करेंगे. वही सभी पोषण सखी अभी भी विधानसभा के पास धरने पर बैठी हुई हैं और यह मांग कर रही हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को समझें और उसका निदान निकाले.

देखेंं पूरी खबर
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रांची में पुलिस ने आपा खो दिया था और महिला पुलिसकर्मियों ने पोषण सखियों से ही धक्कामुक्की कर डाली. इससे पहले विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के पास धरना प्रदर्शन कर रही पोषण सखियों का पारा 20वें दिन मंगलवार को नाराज पोषण सखियां विधानसभा परिसर और जगन्नाथपुर सड़क जाम करने के लिए निकल पड़ीं. इधर भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और विधानसभा की ओर आने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया. यहां जब गुस्साई पोषण सखियों ने सड़क जाम करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सखियों से धक्कामुक्की कर डाला.

रांची: राज्य के छह जिलों में पोषण सखी के रूप में कार्यरत महिलाओं का विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद सभी पोषण सखी एक बार फिर बुलंद आवाज के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. धरने पर बैठी पोषण सखियों ने कहा कि जब तक सरकार हमारे मांगों पर विचार नहीं करेगी तब तक हम ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः विश्व महिला दिवस 2022ः झारखंड की महिलाओं को नहीं मिल रहा सम्मान, आज भी कर रही हैं न्यूनतम वेतन की मांग

पोषण सखियों का कहना है कि अपना घर द्वार छोड़कर इसी उम्मीद से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि शायद उनकी नौकरी नियमित हो सके. लेकिन सरकार हमारी एक भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. विरोध प्रदर्शन कर रही धनबाद की रहने वाली पोषण सखी डिंपल चौबे ने बताया कि जब तक सरकार हम पोषण सखियों की नौकरी नियमित नहीं करती तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे. पोषण सखी ने कहा कि सरकार पिछले 5 वर्षों तक हमसे काम कराती रही और अचानक कहती है कि अब उनका काम नहीं है. ऐसे में हम सभी बहनें कहां जाएंगे और इस उम्र में किस काम को पकड़ेंगे. इसीलिए सरकार से आग्रह है कि हमारी मांगों पर विचार करें और हमारा निदान निकाले.

हालांकि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार की देर शाम जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पोषण सखियों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं पर बात जरूर करेंगे. वही सभी पोषण सखी अभी भी विधानसभा के पास धरने पर बैठी हुई हैं और यह मांग कर रही हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को समझें और उसका निदान निकाले.

देखेंं पूरी खबर
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रांची में पुलिस ने आपा खो दिया था और महिला पुलिसकर्मियों ने पोषण सखियों से ही धक्कामुक्की कर डाली. इससे पहले विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के पास धरना प्रदर्शन कर रही पोषण सखियों का पारा 20वें दिन मंगलवार को नाराज पोषण सखियां विधानसभा परिसर और जगन्नाथपुर सड़क जाम करने के लिए निकल पड़ीं. इधर भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और विधानसभा की ओर आने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया. यहां जब गुस्साई पोषण सखियों ने सड़क जाम करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सखियों से धक्कामुक्की कर डाला.
Last Updated : Mar 9, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.