ETV Bharat / state

Durga Puja 2022: न्यू डेवलप इलाकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर तरफ मुस्तैद रहेगी पुलिस

दुर्गा पूजा के दौरान आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में पुलिस की तरफ से सुरक्षा में कोई कमी न हो इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रांची में दुर्गा पूजा 2022 के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस ने नया प्लान बनाया है (Police plan for Safety during Durga). साथ ही आपात स्थिति के समय संपर्क के लिए कई नंबर भी उपलब्ध किए गए हैं (Ranchi police helpline number).

Police plan for Safety during Durga Puja
Police plan for Safety during Durga Puja
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 6:34 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा (Safety during Durga Puja 2022 in Ranchi) पुलिस के लिए बेहद अहम है. इस बार रांची पुलिस न सिर्फ शहरी इलाके बल्कि ग्रामीण इलाकों के साथ साथ न्यू डेवलप इलाकों में भी आमलोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. इस बार शहर के आस पास के न्यू डेवलप कॉलोनियों में भी पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

इसे भी पढ़ें: अपराधियों के पनाहगार रांची पुलिस के राडार पर, रिश्तेदारों पर है पैनी नजर

औचक चेकिंग अभियान का प्लान: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा 2022 को लेकर उत्साह चरम पर है. राजधानी में एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है, जिसमें माता की प्रतिमाएं विराजमान हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल राजधानी रांची के कोने-कोने से लोग पंडालों का भ्रमण करने के लिए निकलेंगे. ऐसे में लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आमतौर पर यह देखा जाता है कि शहरी इलाकों में तो सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद होती है लेकिन, ग्रामीण और न्यू डेवलप इलाकों में पुलिस की गश्त ना के बराबर होती है. ऐसे में असामाजिक तत्वों को मौका मिलता है और वे पूजा पंडाल का भ्रमण कर लौट रहे लोगों को अपना निशाना बनाते रहे हैं. पिछले दुर्गा पूजा के दौरान भी न्यू डेवलप इलाकों में कई जगह लूटपाट की वारदात सामने आई थी. हालांकि, इस बार रांची पुलिस ने न्यू डेवलप इलाकों को लेकर भी प्लान तैयार कर लिया है (Police plan for Safety during Durga Puja). इसके तहत सुनसान इलाकों में औचक एंटी क्राइम चेकिंग किया जाएगा ताकि अगर कोई अपराध की योजना बना रहा है तो उसे विफल किया जा सके.

Police plan for Safety during Durga Puja


बाइक दस्ते को मिला टास्क: रांची डीआईजी अनीश गुप्ता ने बताया कि न्यू डेवलप और ग्रामीण इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाइक दस्ते को तैनात किया गया है. रांची पुलिस के टाइगर जवान तंग गलियों और सुनसान रास्तों में लगातार गश्त करेंगे. सभी टाइगर जवानों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने थानों के संपर्क में रहेंगे और ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे.

रात भर चलेगा अभियान: राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान लोग पूरी रात पंडालों के दर्शन के लिए आते जाते रहते हैं. ऐसे में सभी पीसीआर वाहनों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुनसान और न्यू डेवलप मोहल्लों में भी जाकर गस्त करेंगे. रांची डीआईजी के अनुसार सुरक्षा को लेकर राजधानी को कई जोन में बांटा गया है. उनमें न्यू डेवलप इलाकों को भी शामिल किया गया है ताकि वहां तगड़े इंतजाम किए जा सके.

भारी वाहनों पर रहेगा ब्रेक: हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लोग पैदल ही दुर्गा पूजा घूमने शहर आते हैं. ऐसे में भारी वाहनों की वजह से हादसों की संभावना बनी रहती है. इसे लेकर भी पुलिस की ओर से गाइडलाइंस तय किए गए हैं. जिसमें, 1 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक मेला क्षेत्र तक आने वाले रास्तों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.


किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

अधिकारियों के नाममोबाइल नंबर
उपायुक्त 9431708333
एसएसपी रांची9431706136
एसपी (ग्रामीण)9431706138
सिटी एसपी रांची9431706137
ट्रैफिक एसपी रांची9431706140
एडीएम रांची9431101954
एसडीओ रांची9431701700
एसडीओ बुंडू9231107193
पुलिस कंट्रोल रूम रांची100 ,112
शहर के महत्वपूर्ण थानों का नंबर
कोतवाली थाना9431706158
लालपुर थाना9431706159
डेली मार्केट थाना9431706163
हिंदपीढ़ी थाना9431706164
लोअर बाजार थाना 9431706171
सदर थाना9431706160
चुटिया थाना9431706165
अरगोड़ा थाना9431706170
डोरंडा थाना9431706168
जगन्नाथपुर थाना9431706169
रातू थाना9431706175


कंट्रोल रूम में तीन पालियों में तैनात हैं अधिकारी: पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूम के अलावा चार उप नियंत्रण कक्ष (सेमी कंट्रोल रूम) बनाए गए हैं. ये नियंत्रण कक्ष कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा थाना में बनाया गया है. इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद हैं. उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी तैनात है. इसके अलावा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी तैनात है.

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा (Safety during Durga Puja 2022 in Ranchi) पुलिस के लिए बेहद अहम है. इस बार रांची पुलिस न सिर्फ शहरी इलाके बल्कि ग्रामीण इलाकों के साथ साथ न्यू डेवलप इलाकों में भी आमलोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. इस बार शहर के आस पास के न्यू डेवलप कॉलोनियों में भी पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

इसे भी पढ़ें: अपराधियों के पनाहगार रांची पुलिस के राडार पर, रिश्तेदारों पर है पैनी नजर

औचक चेकिंग अभियान का प्लान: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा 2022 को लेकर उत्साह चरम पर है. राजधानी में एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है, जिसमें माता की प्रतिमाएं विराजमान हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल राजधानी रांची के कोने-कोने से लोग पंडालों का भ्रमण करने के लिए निकलेंगे. ऐसे में लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आमतौर पर यह देखा जाता है कि शहरी इलाकों में तो सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद होती है लेकिन, ग्रामीण और न्यू डेवलप इलाकों में पुलिस की गश्त ना के बराबर होती है. ऐसे में असामाजिक तत्वों को मौका मिलता है और वे पूजा पंडाल का भ्रमण कर लौट रहे लोगों को अपना निशाना बनाते रहे हैं. पिछले दुर्गा पूजा के दौरान भी न्यू डेवलप इलाकों में कई जगह लूटपाट की वारदात सामने आई थी. हालांकि, इस बार रांची पुलिस ने न्यू डेवलप इलाकों को लेकर भी प्लान तैयार कर लिया है (Police plan for Safety during Durga Puja). इसके तहत सुनसान इलाकों में औचक एंटी क्राइम चेकिंग किया जाएगा ताकि अगर कोई अपराध की योजना बना रहा है तो उसे विफल किया जा सके.

Police plan for Safety during Durga Puja


बाइक दस्ते को मिला टास्क: रांची डीआईजी अनीश गुप्ता ने बताया कि न्यू डेवलप और ग्रामीण इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाइक दस्ते को तैनात किया गया है. रांची पुलिस के टाइगर जवान तंग गलियों और सुनसान रास्तों में लगातार गश्त करेंगे. सभी टाइगर जवानों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने थानों के संपर्क में रहेंगे और ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे.

रात भर चलेगा अभियान: राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान लोग पूरी रात पंडालों के दर्शन के लिए आते जाते रहते हैं. ऐसे में सभी पीसीआर वाहनों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुनसान और न्यू डेवलप मोहल्लों में भी जाकर गस्त करेंगे. रांची डीआईजी के अनुसार सुरक्षा को लेकर राजधानी को कई जोन में बांटा गया है. उनमें न्यू डेवलप इलाकों को भी शामिल किया गया है ताकि वहां तगड़े इंतजाम किए जा सके.

भारी वाहनों पर रहेगा ब्रेक: हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लोग पैदल ही दुर्गा पूजा घूमने शहर आते हैं. ऐसे में भारी वाहनों की वजह से हादसों की संभावना बनी रहती है. इसे लेकर भी पुलिस की ओर से गाइडलाइंस तय किए गए हैं. जिसमें, 1 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक मेला क्षेत्र तक आने वाले रास्तों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.


किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

अधिकारियों के नाममोबाइल नंबर
उपायुक्त 9431708333
एसएसपी रांची9431706136
एसपी (ग्रामीण)9431706138
सिटी एसपी रांची9431706137
ट्रैफिक एसपी रांची9431706140
एडीएम रांची9431101954
एसडीओ रांची9431701700
एसडीओ बुंडू9231107193
पुलिस कंट्रोल रूम रांची100 ,112
शहर के महत्वपूर्ण थानों का नंबर
कोतवाली थाना9431706158
लालपुर थाना9431706159
डेली मार्केट थाना9431706163
हिंदपीढ़ी थाना9431706164
लोअर बाजार थाना 9431706171
सदर थाना9431706160
चुटिया थाना9431706165
अरगोड़ा थाना9431706170
डोरंडा थाना9431706168
जगन्नाथपुर थाना9431706169
रातू थाना9431706175


कंट्रोल रूम में तीन पालियों में तैनात हैं अधिकारी: पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूम के अलावा चार उप नियंत्रण कक्ष (सेमी कंट्रोल रूम) बनाए गए हैं. ये नियंत्रण कक्ष कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा थाना में बनाया गया है. इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद हैं. उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी तैनात है. इसके अलावा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.