रांची: राजधानी में मिनी लॉकडाउन का अनुपालन कराने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फील्ड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोग पुलिसकर्मियों से ही भिड़ जा रहे हैं. राजधानी रांची में शुक्रवार को कई जगहों पर पूछताछ करने के दौरान लोग पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए. हालांकि, पुलिस ने ऐसे लोगों के साथ सख्ती की और चालान काटा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज
खुद को मजिस्ट्रेट बताकर की भागने की कोशिश
लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकल रहे लोग अलग-अलग तरह के बहाने बना रहे हैं. रांची के जेल चौक के पास पुलिस ने एक कार सवार को रोका तो उसने खुद को मजिस्ट्रेट बताकर पुलिसकर्मियों पर ही रौब झाड़ दिया. फिर वहां से तेजी से भागने लगा. इस दौरान एक स्कूटी को टक्कर मार दी. हालांकि, स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर कार सवार को पकड़ा और उसका चालान काटा. पुलिसकार्मियों ने खुद को मजिस्ट्रेट बताने वाले व्यक्ति का 5,750 रुपये का चालान काटा. रांची के कांटा टोली चौक पर भी चेकिंग के दौरान रोके जाने पर एक व्यक्ति पुलिस से भिड़ गया लेकिन पुलिस उससे सख्ती से निपटी.
रांची में लॉकडाउन के पालन को लेकर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से कड़े आदेश जारी किये गए हैं. आदेश के मुताबिक गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर है. दोपहर 3 बजे के बाद सड़क पर नजर आने वाले वाहनों को संदिग्ध माना जाएगा. केवल उन्हीं वाहनों को जाने दिया जाएगा जिनके लिए सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त है.