ETV Bharat / state

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर पुलिस का बल प्रयोग, धक्का-मुक्की में एक जख्मी

रांची में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. इसमें कई अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं. ये सभी अभ्यर्थी विधानसभा कूच कर रहे थे.

police-beat-up-panchayat-sachiv-candidates-protesting-in-ranchi
रांची
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:09 PM IST

रांचीः झारखंड पंचायत सचिव और निम्न वर्गीयलिपिक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी पंचायत सचिव के सैकड़ों अभ्यर्थी विधानसभा की तरफ कूच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें विधानसभा जाने से रोका, जिसमें जोर जबरदस्ती हुई, पुलिस के बल प्रयोग करने में कुछ अभ्यर्थी घायल हो गए. जख्मी पंचायत सचिव की नाम गुलाम हुसैन बताया जा रहा है. रिम्स से उसे छुट्टी भी दे दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- प्रोजेक्ट भवन के पास पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की मानव श्रृंखला, अनदेखी कर निकल गया माननीयों का काफिला



गुरुवार को जैसे ही पंचायत सचिव अभ्यर्थी विधानसभा के लिए कूच किए, वैसे ही पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी विरोध किया, इस धक्का-मुक्की में गुलाम हुसैन नाम का एक अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अभ्यर्थी गुलाम ने बताया कि उन सभी की नियुक्ति की प्रक्रिया रोक दी गई है. जिससे सैकड़ों लोग बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गए हैं. घायल होने के बाद अभ्यर्थी गुलाम हुसैन को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मरहम-पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी है.

वर्ष 2017 में ही पूरे राज्य में 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव की बहाली निकाली गयी थी. जिसको लेकर करीब 4900 अभ्यर्थियों की सारी परीक्षाएं ली गयीं और 2019 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया. इसके बावजूद भी अभी तक नियुक्ति नहीं दी गयी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनकी हालत खराब हो रही है पूरा परिवार भूखे मरने को मजबूर है, अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो ऐसे ही सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

रांचीः झारखंड पंचायत सचिव और निम्न वर्गीयलिपिक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी पंचायत सचिव के सैकड़ों अभ्यर्थी विधानसभा की तरफ कूच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें विधानसभा जाने से रोका, जिसमें जोर जबरदस्ती हुई, पुलिस के बल प्रयोग करने में कुछ अभ्यर्थी घायल हो गए. जख्मी पंचायत सचिव की नाम गुलाम हुसैन बताया जा रहा है. रिम्स से उसे छुट्टी भी दे दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- प्रोजेक्ट भवन के पास पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की मानव श्रृंखला, अनदेखी कर निकल गया माननीयों का काफिला



गुरुवार को जैसे ही पंचायत सचिव अभ्यर्थी विधानसभा के लिए कूच किए, वैसे ही पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी विरोध किया, इस धक्का-मुक्की में गुलाम हुसैन नाम का एक अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अभ्यर्थी गुलाम ने बताया कि उन सभी की नियुक्ति की प्रक्रिया रोक दी गई है. जिससे सैकड़ों लोग बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गए हैं. घायल होने के बाद अभ्यर्थी गुलाम हुसैन को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मरहम-पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी है.

वर्ष 2017 में ही पूरे राज्य में 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव की बहाली निकाली गयी थी. जिसको लेकर करीब 4900 अभ्यर्थियों की सारी परीक्षाएं ली गयीं और 2019 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया. इसके बावजूद भी अभी तक नियुक्ति नहीं दी गयी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनकी हालत खराब हो रही है पूरा परिवार भूखे मरने को मजबूर है, अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो ऐसे ही सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.