रांचीः राजधानी के सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने सीएम के काफिले पर हमले में शामिल आरोपी पूनम सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. आरोपी पूनम पहाड़ी मंदिर के समीप रहने वाली है. इससे पहले पुलिस मामले के 36 आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
यह भी पढ़ेंः जानिए, जीएसटी लगने के बाद क्या होगी पेट्रोल की कीमत
क्या है मामला
रांची के ओरमांझी में एक युवती की निर्मम हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में कई संगठनों ने चार जनवरी की शाम किशोरगंज चौक को जाम कर दिया था.
इसी दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला उसी मार्ग से गुजर रहा था. प्रदर्शनकारियों ने सीएम के काफिला पर हमला कर दिया था.
इस घटना में ट्रैफिक एएसआई नवल किशोर भी घायल हो गए थे. मामले में कुल 76 लोगों के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
फैक्ट्री में काम कर रहे तीन बच्चों का रेस्क्यू
पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर रोड नंबर तीन में खैनी फैक्ट्री में काम कर रहे तीन बच्चों को श्रम विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर लिया.
कारोबारी रामधनु यादव अपनी खैनी फैक्ट्री में बच्चों से काम करा रहा था. रेस्क्यू किए गए बच्चों की उम्र क्रमश: 13, 14 और 17 वर्ष है. तीनों बच्चे मूलत: बिहार के नालंदा के इस्लामपुर के रहने वाले हैं.
श्रम विभाग अधीक्षक अविनाश कृष्ण के बयान पर पंडरा ओपी में रामधनु यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने पर बच्चों को सौंप दिया जाएगा. तब तक ये बच्चे चाल्ड लाइन के देखरेख में रहेगे.