ETV Bharat / state

धनतेरस और दिवाली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर की होगी निगहबानी - रांची में दीपावली की तैयारी

धनतेरस और दीपावली की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसे लेकर रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. धनतेरस के बाजार के दिन बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे, साथ ही पूरे शहर की निगहबानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से होगी.

Police alert regarding Dhanteras and Diwali in ranchi
पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:44 PM IST

रांची: पुलिस धनतेरस और दिवाली को लेकर अलर्ट हो गई है. सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है. शहर में 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा अतिरिक्त तैनाती का निर्देश दिया है.


सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
धनतेरस के बाजार के दिन बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे, साथ ही पूरे शहर की निगहबानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से होगी. धनतेरस बाजार विशेष तौर पर गहनों और बर्तनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी बरती जाएगी. एसएसपी ने बताया कि धनतेरस और दिवाली को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने खुद राजधानी रांची में भ्रमण कर अपराध वाले हॉट स्पॉटों को चिह्नित किया है, इसमें कुल 27 जगहों को चिह्न्ति किया गया है, जहां पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी में अधिक क्राइम होने वाले स्पॉट को शामिल किया गया है. चिह्नित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

बाजारों पर कंट्रोल रूम से निगरानी
पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यवसायिक इलाकों के आसपास कंट्रोल रूम से नजर रखने की हिदायत दी गई है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी. रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग करेगी, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो वो तुरंत उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत

संदिग्ध पर रहेगी नजर
अगर कोई दागी या कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आए, या घटना को अंजाम देते दिखे तो उसका लोकेशन भी वायरलेस के जरिए प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा त्योहार को देखते हुए राजधानी और आसपास के इलाकों में तैनात पीसीआर औ हाइवे पेट्रोल के कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब पीसीआर गली मोहल्लों में भी गश्त करेगी, जहां, पीसीआर प्रवेश नहीं कर पाएगी, वहां पुलिस की बाइक दस्ता के जरिये निगरानी रखी जाएगी.

रांची: पुलिस धनतेरस और दिवाली को लेकर अलर्ट हो गई है. सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है. शहर में 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा अतिरिक्त तैनाती का निर्देश दिया है.


सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
धनतेरस के बाजार के दिन बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे, साथ ही पूरे शहर की निगहबानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से होगी. धनतेरस बाजार विशेष तौर पर गहनों और बर्तनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी बरती जाएगी. एसएसपी ने बताया कि धनतेरस और दिवाली को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने खुद राजधानी रांची में भ्रमण कर अपराध वाले हॉट स्पॉटों को चिह्नित किया है, इसमें कुल 27 जगहों को चिह्न्ति किया गया है, जहां पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी में अधिक क्राइम होने वाले स्पॉट को शामिल किया गया है. चिह्नित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

बाजारों पर कंट्रोल रूम से निगरानी
पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यवसायिक इलाकों के आसपास कंट्रोल रूम से नजर रखने की हिदायत दी गई है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी. रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग करेगी, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो वो तुरंत उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत

संदिग्ध पर रहेगी नजर
अगर कोई दागी या कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आए, या घटना को अंजाम देते दिखे तो उसका लोकेशन भी वायरलेस के जरिए प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा त्योहार को देखते हुए राजधानी और आसपास के इलाकों में तैनात पीसीआर औ हाइवे पेट्रोल के कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब पीसीआर गली मोहल्लों में भी गश्त करेगी, जहां, पीसीआर प्रवेश नहीं कर पाएगी, वहां पुलिस की बाइक दस्ता के जरिये निगरानी रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.