रांचीः नामकुम थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ा कवाली गांव में जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 बाइक और दो कार भी जब्त की है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी को मिली सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार और थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की थी. इसी दौरान आरोपियों को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें- Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update: जांच के लिए एसआईटी का गठन, टीम ने की छापेमारी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को देखते जुआ खेल रहे लोग भागने लगे थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर 18 लोगों को पकड़ लिया, कई अन्य लोग भागने में सफल भी रहे. आलम ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 53500 रुपये, 6 ताश की गड्डी, 6 बाइक और 2 कार बरामद की गई है. हिरासत में लिए गए युवकों के नाम रवि कुमार दत्ता, मनोज कच्छप,अजय कच्छप, अमित कच्छप, राजेश टोप्पो, अजित टोप्पो, राजमोहन तिर्की ( सभी टाटीसिलवे थाना क्षेत्र निवासी), रोहित कुमार, रोहित लकड़ा,नीरज रोहित लकड़ा, रोहित तिर्की,अनमोल जेवियर, सुजीत कुमार सिंह, अंकित सौरभ तिर्की, रोशन कच्छप (सभी नामकुम थाना क्षेत्र निवासी), प्रकाश उरांव (बांधगाड़ी सदर थाना), जयंत फ्रांसिस कच्छप, तैरास लकड़ा (डोरंडा) हैं.