रांची: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में कुछ हद तक लॉकडाउन के तहत छूट भले ही दी गई हो, लेकिन अभी भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां बिल्कुल ही प्रतिबंध है. हालांकि, इन क्षेत्रों में भी अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. इसके बावजूद लोग रिक्स लेना नहीं चाहते हैं. खेल जगत में भी इस महामारी का व्यापक असर पड़ा है और इस असर को कम करने के लिए झारखंड के खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए तमाम गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी डीके पांडेय से जुड़ा मामला मध्यस्था केंद्र में सुलझा, ऑनलाइन हुई सुनवाई
स्टेडियम में नहीं पहुंच रहे खिलाड़ी
खेल जगत पर कोरोना वायरस का व्यापक असर पड़ा है. लगभग 8 महीने से कई स्टेडियम बंद पड़े हैं. खिलाड़ी घरों में रहकर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. डाइट सही नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को कई परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है. स्टेडियमों में खिलाड़ी नहीं पहुंच रहे हैं. इस वजह से संबंधित विभाग की ओर से खेल स्टेडियमों को सही तरीके से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है. हालांकि, खिलाड़ियों को आगे जाकर परेशानी ना हो, इसे देखते हुए झारखंड सरकार के खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए तमाम गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा है. अभी तक खेल प्रशिक्षक अपने स्तर पर खिलाड़ियों को सलाह दे रहे हैं. ऑनलाइन तरीके से जितना बन पड़ रहा है, उतना मदद पहुंचाया जा रहा है. खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए परचेज किए गए कुछ इक्विपमेंट बांटे जा चुके हैं. अभी भी ऐसे कई इक्विपमेंट है, जिसे कोरोना के कारण खिलाड़ियों को नहीं दिया जा सका है.
ये भी पढ़ें-लालू को लेकर सुशील मोदी के बयान पर तेज हुई सियासत, जानें प्रतिक्रिया...
खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाए जा रहे हैं ऐतिहातन कदम
खेल विभाग हर स्तर पर खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हो, इस दिशा में प्रयासरत है. ऑनलाइन तरीके से अधिकतर गतिविधियां संचालित की जा रही है. रांची जिले के खेल पदाधिकारी की मानें तो राज्य सरकार की ओर से फिलहाल ऑफलाइन तरीके से प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर किसी भी तरीके का निर्देश नहीं मिला है. हालांकि, आने वाले समय में धीरे-धीरे कुछ चीजों पर छूट दी जाएगी. सामूहिक रूप से खिलाड़ी स्टेडियम में आकर प्रैक्टिस करेंगे तो महामारी फैल सकती है. इसी के मद्देनजर खिलाड़ियों के सुरक्षा को देखते हुए एहतिहातन तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.