ETV Bharat / state

रांची: बीएयू में कामकाज को गति देने बनी योजना, कुलपति ने दिए निर्देश - Research Council Meeting

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कामकाज को गति देने की योजना बनाई गई है. कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने ऑनलाइन बैठक में पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.

plan to speed up the functioning of birsa agricultural university of ranchi
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कामकाज को गति देने की बनी योजना, कुलपति ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:43 PM IST

रांची: कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों के बीच भी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने बुधवार को बीएयू के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और शिक्षण, अनुसंधान, प्रसार शिक्षा, बीज उत्पादन और प्रशासनिक-वित्तीय कामकाज में तेजी लाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़: सेंट्रल कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक नागेंद्र पंडित से खास बातचीत, फ्रंटलाइन योद्धा ने साझा किए अनुभव

बता दें कि कुलपति ने सभी अधिष्ठाता, सह अधिष्ठाता और कुलसचिव को निर्देश दिया कि ऑनलाइन शिक्षण, नामांकन, परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य यथासमय चलता रहे, इसकी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक के आरंभ में बीएयू के कर्मियों, पेंशनरों के परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका असामयिक निधन पिछले एक महीने में कोरोना काल में हो गया. निदेशक अनुसंधान डॉ. ए वदूद से विमर्श के दौरान उन्होंने कहा कि जून के प्रथम पखवाड़े में अनुसंधान परिषद की बैठक आयोजित की जाए और मई के अंत तक सभी इकाइयों की रिसर्च और बजट कमेटी की बैठक पूरी कर लेने का प्रयास हो.

निदेशक प्रशासन राकेश रोशन को कुलपति ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर से शिक्षकों और वैज्ञानिकों के लिए सातवें वेतनमान की स्वीकृति और करियर एडवांसमेंट स्कीम के अनुमोदन के लिए त्वरित प्रयास करें और इस कार्य के लिए निदेशक अनुसंधान के साथ सतत समन्वय रखें. कुलपति ने नियंत्रक अशोक पाठक को निर्देश दिया कि कर्मियों के वेतन, अवकाश प्राप्त लोगों के पेंशन और कामगारों की मजदूरी समय पर भुगतान के लिए वे प्रभावी कदम उठाएं.

बीएयू स्थापना दिवस की तैयारियां

हर साल 26 जून को आयोजित होने वाले बीएयू स्थापना दिवस के लिए आवश्यक तैयारियों की जिम्मेदारी उन्होंने कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. एम एस यादव को दी. सभी इकाइयों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया कि विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन में प्रकाशनार्थ अपनी वार्षिक रिपोर्ट अपर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एस कर्मकार को 10 दिनों के अंदर भेज दें.

विश्वविद्यालय की ओर से सभी कार्यालयों को 25% कर्मियों की उपस्थिति के साथ तत्काल प्रभाव से खोलने के 11 मई के आदेश के आलोक में उन्होंने अधिष्ठाता और निदेशकों को निर्देश दिया कि कर्मियों के आने से पहले सभी इकाइयों का सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. निदेशक बीज और प्रक्षेत्र डॉ. ऋषिपाल सिंह को बीज परिषद और निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जगरनाथ उरांव को प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक जून में करने के लिए आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया गया.

डॉ. एमएस मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय के एक्रीडिटेशन से संबंधित सारी सामग्री उन्हें अधिष्ठाता और निदेशकों से प्राप्त हो गई है और सारी चीजें एक हफ्ते के अंदर आईसीएआर के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी.


सर्वोत्तम वैज्ञानिक का पुरस्कार
कुलपति ने कहा कि पिछले एक माह की कोविड अवधि के दौरान वह जब भी अनुसंधान प्रक्षेत्रों के भ्रमण पर गए उन्होंने डॉ सोहन राम और डॉ सूर्य प्रकाश को हमेशा खेत में पाया. कुलपति ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. सोहन राम को विश्वविद्यालय के सर्वोत्तम वैज्ञानिक का पुरस्कार दिया जाएगा. कुलपति ने विश्वविद्यालय कर्मियों को ईद की अग्रिम बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय का संचालन हर स्थिति में राज्य सरकार के कोविड दिशा निर्देशों के आलोक में ही होना चाहिए. सबको आवश्यक सावधानी बरतनी है क्योंकि जान है तो जहान है.

रांची: कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों के बीच भी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने बुधवार को बीएयू के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और शिक्षण, अनुसंधान, प्रसार शिक्षा, बीज उत्पादन और प्रशासनिक-वित्तीय कामकाज में तेजी लाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़: सेंट्रल कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक नागेंद्र पंडित से खास बातचीत, फ्रंटलाइन योद्धा ने साझा किए अनुभव

बता दें कि कुलपति ने सभी अधिष्ठाता, सह अधिष्ठाता और कुलसचिव को निर्देश दिया कि ऑनलाइन शिक्षण, नामांकन, परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य यथासमय चलता रहे, इसकी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक के आरंभ में बीएयू के कर्मियों, पेंशनरों के परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका असामयिक निधन पिछले एक महीने में कोरोना काल में हो गया. निदेशक अनुसंधान डॉ. ए वदूद से विमर्श के दौरान उन्होंने कहा कि जून के प्रथम पखवाड़े में अनुसंधान परिषद की बैठक आयोजित की जाए और मई के अंत तक सभी इकाइयों की रिसर्च और बजट कमेटी की बैठक पूरी कर लेने का प्रयास हो.

निदेशक प्रशासन राकेश रोशन को कुलपति ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर से शिक्षकों और वैज्ञानिकों के लिए सातवें वेतनमान की स्वीकृति और करियर एडवांसमेंट स्कीम के अनुमोदन के लिए त्वरित प्रयास करें और इस कार्य के लिए निदेशक अनुसंधान के साथ सतत समन्वय रखें. कुलपति ने नियंत्रक अशोक पाठक को निर्देश दिया कि कर्मियों के वेतन, अवकाश प्राप्त लोगों के पेंशन और कामगारों की मजदूरी समय पर भुगतान के लिए वे प्रभावी कदम उठाएं.

बीएयू स्थापना दिवस की तैयारियां

हर साल 26 जून को आयोजित होने वाले बीएयू स्थापना दिवस के लिए आवश्यक तैयारियों की जिम्मेदारी उन्होंने कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. एम एस यादव को दी. सभी इकाइयों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया कि विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन में प्रकाशनार्थ अपनी वार्षिक रिपोर्ट अपर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एस कर्मकार को 10 दिनों के अंदर भेज दें.

विश्वविद्यालय की ओर से सभी कार्यालयों को 25% कर्मियों की उपस्थिति के साथ तत्काल प्रभाव से खोलने के 11 मई के आदेश के आलोक में उन्होंने अधिष्ठाता और निदेशकों को निर्देश दिया कि कर्मियों के आने से पहले सभी इकाइयों का सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. निदेशक बीज और प्रक्षेत्र डॉ. ऋषिपाल सिंह को बीज परिषद और निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जगरनाथ उरांव को प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक जून में करने के लिए आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया गया.

डॉ. एमएस मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय के एक्रीडिटेशन से संबंधित सारी सामग्री उन्हें अधिष्ठाता और निदेशकों से प्राप्त हो गई है और सारी चीजें एक हफ्ते के अंदर आईसीएआर के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी.


सर्वोत्तम वैज्ञानिक का पुरस्कार
कुलपति ने कहा कि पिछले एक माह की कोविड अवधि के दौरान वह जब भी अनुसंधान प्रक्षेत्रों के भ्रमण पर गए उन्होंने डॉ सोहन राम और डॉ सूर्य प्रकाश को हमेशा खेत में पाया. कुलपति ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. सोहन राम को विश्वविद्यालय के सर्वोत्तम वैज्ञानिक का पुरस्कार दिया जाएगा. कुलपति ने विश्वविद्यालय कर्मियों को ईद की अग्रिम बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय का संचालन हर स्थिति में राज्य सरकार के कोविड दिशा निर्देशों के आलोक में ही होना चाहिए. सबको आवश्यक सावधानी बरतनी है क्योंकि जान है तो जहान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.