ETV Bharat / state

गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना की फोटो हुई वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला - Bhojpuri latest news

गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना (British Actress Christina) की दो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. ये तस्वीर नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग के दौरान की है, जहां गुंजन सिंह अभिनेत्री के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं.

Photo of bhojpuri singer gunjan singh with british actress christina
Photo of bhojpuri singer gunjan singh with british actress christina
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:19 PM IST

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं,उनकी एक नही दो दो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल (Gunjan Singh And Actress Christina Photo Viral) हो रही है. एक तस्वीर में वे ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना के साथ तो दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अर्शिया के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीर लंदन की है. जहां उनकी नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है. यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत इस फ़िल्म का निर्माण पॉल कॉमर्स कर रही हैं. जबकि निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.

ये भी पढ़ेंः शिल्पी का 'काला सूट सलवरवा' रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, मिले डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज

कमाल की लग रही दोनों की जोड़ीः वायरल तस्वीर में गुंजन सिंह गले मे बिहारी गमछा डाले ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टीना के साथ नजर आ रहे है. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. उनके फैन्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है. इसको लेकर गुंजन सिंह का कहना है कि यह फिल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

Photo of bhojpuri singer gunjan singh with british actress christina
गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री अर्शिया

"यह फ़िल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं. उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री और यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी"- गुंजन सिंह, भोजपुरी स्टार

Photo of bhojpuri singer gunjan singh with british actress christina
गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना

फिल्म के लिए एक्साइटेड हो रहे फैनः तस्वीरों में एक तस्वीर अर्शिया के साथ भी है. जिसमें वे दोनों मटरगस्ती करते नजर आ रहे हैं. फोटोज के सामने आते ही फैंस इस फ़िल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इस फ़िल्म में गुंजन सिंह, क्रिस्टिना, अर्शिया के अलावा अयाज खान, आदित्या ओझा, अंशुमान सिंह, सूर्या त्रिवेदी, हर्षिता कश्यप, निकिता जायसवाल, करिश्मा सैनी, कोमल सोनी भी मुख्य भूमिका निभा रहे है. फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह, डीओपी बासु हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं,उनकी एक नही दो दो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल (Gunjan Singh And Actress Christina Photo Viral) हो रही है. एक तस्वीर में वे ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना के साथ तो दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अर्शिया के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीर लंदन की है. जहां उनकी नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है. यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत इस फ़िल्म का निर्माण पॉल कॉमर्स कर रही हैं. जबकि निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.

ये भी पढ़ेंः शिल्पी का 'काला सूट सलवरवा' रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, मिले डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज

कमाल की लग रही दोनों की जोड़ीः वायरल तस्वीर में गुंजन सिंह गले मे बिहारी गमछा डाले ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टीना के साथ नजर आ रहे है. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. उनके फैन्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है. इसको लेकर गुंजन सिंह का कहना है कि यह फिल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

Photo of bhojpuri singer gunjan singh with british actress christina
गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री अर्शिया

"यह फ़िल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं. उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री और यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी"- गुंजन सिंह, भोजपुरी स्टार

Photo of bhojpuri singer gunjan singh with british actress christina
गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना

फिल्म के लिए एक्साइटेड हो रहे फैनः तस्वीरों में एक तस्वीर अर्शिया के साथ भी है. जिसमें वे दोनों मटरगस्ती करते नजर आ रहे हैं. फोटोज के सामने आते ही फैंस इस फ़िल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इस फ़िल्म में गुंजन सिंह, क्रिस्टिना, अर्शिया के अलावा अयाज खान, आदित्या ओझा, अंशुमान सिंह, सूर्या त्रिवेदी, हर्षिता कश्यप, निकिता जायसवाल, करिश्मा सैनी, कोमल सोनी भी मुख्य भूमिका निभा रहे है. फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह, डीओपी बासु हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.