तमाड़, रांची: दूसरे चरण के मतदान को लेकर राजधानी के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने जमकर वोटिंग की. बुजुर्ग, महिला, पुरुष और युवाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान केंद्र पर पहुंचे. नक्सली धमकी की परवाह किए बगैर वोटिंग की.
तमाड़ विधानसभा के बूथ नंबर 201 में एक बुजुर्ग महिला वोटर युवाओं को भी पीछे छोड़ती दिखी. उन्होंने न सिर्फ वोटिंग की, बल्कि लोगों से भी वोट देने की अपील की. तमाड़ के ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग, युवाओं और महिलाओं ने शहरी क्षेत्र के लोगों को भी पीछे छोड़ दिया और वोटिंग शुरू होने के निर्धारित समय से वोटिंग समाप्त होने के निर्धारित समय तक बूथों पर लोग वोट देते दिखे.
ये भी देखें- हॉट सीट जमशेदपूर पूर्वी पर 'माननीयों' ने डाला वोट, JVM प्रत्याशी ने की ईटीवी भारत से बातचीत
वहीं, वोट देने पहुंची एक महिला वोटर ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत बताते हुए कहा कि तमाड़ में मुख्य मुद्दा शिक्षा का है. लोगों को शिक्षित करना सबसे अहम है. स्थानीय युवाओं का मानना है कि रोजगार के मुद्दों को लेकर इस बार जनता ने वोटिंग की है. युवक ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा और रोजगार सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस बार तमाड़ की जनता बदलाव के मूड में है.