रांची: राजधानी रांची के लोग 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन को जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया और रांची के लोगों के वैलेंटाइन नाइट सपना चौधरी के ठुमके के साथ बीती.
सपना चौधरी को लेकर रांची के युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा गया. जैसे ही सपना चौधरी स्टेज पर आई. लोग व्याकुल हो उठे और अपने-अपने जगह से स्टेज की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस को भी थोड़ी सतर्कता बरते हुए लोगों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ा. हालांकि सपना चौधरी के आग्रह पर लोग शांत हुए और अपने-अपने जगह पर फिर जाकर बैठ गए. इस दौरान सपना चौधरी हरियाणवी के कई हिट गानों पर जमकर ठुमके लगाई. वहीं, इंडियन आईडल फेम कुणाल मिश्रा ने अपनी गायकी से घंटो समा बांध रखा.
इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में ऐसी क्रेज देखी गई कि कार्यक्रम के लिए शाम 8:00 बजे समय निर्धारित किया गया था लेकिन लोग 5:30 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे थे. इस शानदार शाम के मौके पर सपना चौधरी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और लोगों की फरमाइश पर उन्होंने एक के बाद एक हरियाणवी हिट गानों पर जमकर ठुमके लगाई.