रांचीः पिछले 24 घंटे में लगातार मूसलाधार बारिश झारखंड समेत राज्य के 24 जिलों में हो रही है. नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगहों पर तो बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है. वहीं, राजधानी के नामकुम के जोरदार बारिश के कारण तेतरी टोली और महुआ टोली के बस्तियों में लोगों के घर में पानी घुस गया है. सड़क नाले में तब्दील हो गई है. नामकुम के कई निचले हिस्सों में भारी बारिश की वजह से अब जल स्तर भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.
वाटर सीवरेज ड्रेनेज की सुविधा बंद
बता दें कि नामकुम क्षेत्र रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत में आता है, जहां नामकुम के कई मोहल्ला में वाटर सीवरेज ड्रेनेज की सुविधा बनाई गई है, जो बिल्कुल पूरी तरह से बंद है. वहीं, बड़े-बड़े नाले भी बंद पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से मोहल्ले से निकलने वाला निकासी नाला पूरी तरह से जाम हो गया है और मोहल्ले में पानी भर गया है. ज्यादातर निचले भाग के रहने वाले मोहल्लों के लोगों का जीना बिल्कुल दुर्लभ हो गया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: DEO ऑफिस का प्रधान लिपिक की जेल रवानगी, नौकरी के नाम पर ठगी में हुई कार्रवाई
नहीं होती नालों की सफाई
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े मोहल्ले से निकलने वाला नाला पूरी तरह से बंद है, जिससे बारिश का पानी निकलने में काफी दिक्कतें होती है. इसी वजह से जल जमाव ज्यादा हो गया है. इस मोहल्ले में कई महीनों से न तो रांची नगर निगम की टीम साफ सफाई का काम करती है और न ही वार्ड पार्षद के द्वारा इन नालों की सफाई की जाती है.