रांची: कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ झारखंड सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अब झारखंड में मास्क नहीं पहने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले, दफ्तरों और दुकानों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को एक लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही 2 साल तक की जेल भी हो सकती है. सरकार ने यह निर्णय बुधवार को लिया है.
नियमों का पालन करते दिखे लोग
गुरुवार को ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी में आमलोगों के बीच पहुंच ये रियलिटी चेक किया कि क्या वाकई आम लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के बनाए गए नियमों का पालन कर रहे हैं. रियलिटी चेक में ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि राजधानी रांची के लोग अब कोरोना को लेकर बेहद गंभीर हो चुके हैं. इस दौरान राजधानी के चौक-चौराहों से गुजरने वाले अधिकांश लोग मास्क लगाये दिखे. बाइक पर सवारी करने वाले भी मास्क लगाए दिखे. वहीं चार पहिया वाहन से सवारी करने वाले लोग भी मास्क लगाए दिखे.
इसे भी पढ़ें- देहरादून: झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह बने सीएयू के लोकपाल
सरकार के इस निर्णय का स्वागत
आम लोगों ने सरकार के इस निर्णय का भी स्वागत किया कि अगर कोई मास्क नहीं पहनता है, तो उसे जुर्माना के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. रांची के अरगोड़ा चौक से अपने घर की तरफ जा रहे हैं सुशील कहते हैं कि मास्क अब बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि यही उन्हें कोरोना महामारी से बचाएगा.
पुलिस दिखी अलर्ट
सरकार के आदेश के बाद पुलिस भी सड़कों पर बेहद अलर्ट हो गई है. पुलिस वाले खुद मास्क पहनकर सड़कों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. साथ ही वैसे लोग जो मास्क नहीं पहन रहे हैं या फिर जिन्होंने मास्क तो जरूर पहन रखा है, लेकिन उनके मास्क पहनने का तरीका गलत है. उन्हें सही तरीके से मास्क पहनने का निर्देश भी दिया जा रहा है.