रांची: सदर थाना क्षेत्र में ठगी और लूटपाट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक मामले में पार्टनर ने ही धोखाधड़ी कर दी तो दूसरे मामले में एक युवक से लूटपाट की गई है.
दरअसल, सदर थाना के सुंदर विहार के रहने वाले अविनाश कुमार पांडेय से फ्लैट बिक्री करने के नाम पर 1.23 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली गई है. इस संबंध में अविनाश ने नवीन मल्होत्रा समेत अन्य के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अविनाश ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि नवीन के साथ उन्होंने मेसर्स शिव डेवलपर्स खोला था.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल की बढ़ती मुश्किलें, अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी शुरू की जांच
इसमें 40 प्रतिशत हिस्सा उनका था और बाकी 60 प्रतिशत नवीन का था. इसी दौरान एक अपार्टमेंट का निर्माण किया गया. उसमें कई फ्लैट उनको बिना बताए बेच दिया गया, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाना ले जाने के बहाने मोबाइल और बाइक लेकर आरोपी फरार: वहीं दुसरे मामले में सदर थाना क्षेत्र के तिरिल फुटबॉल ग्राउंड के पास बदमाश दुर्घटना के बाद पीड़ित का मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गए. घटना रविवार की है. इस संबंध में डीआईजी ग्राउंड के पास रहने वाले दिनेश कुमार ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिनेश ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह घर से कोकर की ओर से जा रहा था. तभी तिरिल फुटबॉल ग्राउंड के पास स्कूटी सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी और बाइक दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए. स्कूटी सवार तीन व्यक्ति उससे उलझ गए, इसी बीच तीनों ने उससे मोबाइल छीन लिया और थाना जाने की बात कहकर उसकी बाइक पर एक आरोपी बैठ गया और स्कूटी के साथ बाइक लेकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित सीधे थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.