ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव पुनर्मतदान: जानिए कहां और कब होगा फिर से मतदान - jharkhand news

पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को हुए मतदान के दौरान कुछ जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 मई यानी रविवार को राज्य के 3 जिलों में स्थित 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है.

Panchayat Election Repolling 2022
पंचायत चुनाव पुनर्मतदान
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:47 PM IST

रांची: पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को हुए मतदान के दौरान कुछ जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 मई यानी रविवार को राज्य के 3 जिलों में स्थित 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है.

भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो का होगा उम्मीदवार, सोनिया से मिलने सीएम हेमंत सोरेन गए दिल्ली

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार पश्चिम सिंहभूम के चार और जामताड़ा-पलामू में 1-1 बूथ पर पुनर्मतदान होगा. इन मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी.

इन मतदान केन्द्रों पर फिर से होगी वोटिंग

जामताड़ा-94-उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन, सोनबाद पूर्वी भाग- पंचायत समिति सदस्य के लिए पुर्नमतदान

प. सिंहभूमः 1. मझगांव-63, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोराबंधा- वार्ड सदस्य के लिए पुर्नमतदान

2. मझगांव-66, मध्य विद्यालय अधिकारी पूर्वी भाग-वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान

3. मझगांव- 98, प्राथमिक विद्यालय बुरुईकुटी पूर्वी भाग- वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान
4. मझगांव- 100,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरतीसाई हेपेरबुरु-जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया के लिए पुनर्मतदान

पलामूः चैनपुर- 256, प्राथमिक विद्यालय कुरका-वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान

पहले चरण के मतदान के बाद भी हुआ था पुनर्मतदानः झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में हुए हैं. शुक्रवार 27 मई को चौथे और अंतिम चरण में राज्य के 23 जिलों में मतदान छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुआ है.जिस दौरान कहीं मतपत्र की कमी होने के कारण पुनर्मतदान कराना पड़ रहा है तो कहीं छोटी मोटी घटना के कारण मतदान बाधित हुआ. पहले चरण के मतदान में भी गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद गोड्डा, हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, प. सिंहभूम और बोकारो के कुल 26 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान 16 मई को कराया गया था. बहरहाल 2015 की तुलना में अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग सफल रहा है.

सर्वाधिक देवघर में मतदान, खूंटी में सबसे कम मतदानः राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पंचायत चुनाव के चार चरणों में हुए मतदान में देवघर अव्वल रहा, जहां सर्वाधिक औसत मतदान 78.33% रहा, जबकि खूंटी में सबसे कम मतदान हुए. खूंटी में औसत मतदान 62.59% वोटिंग हुए. चारों चरण में राज्यभर में औसत मतदान 69.64% रहा जो पिछले 2015 के चुनाव की तुलना में 3.65% फीसदी कम है.

रांची: पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को हुए मतदान के दौरान कुछ जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 मई यानी रविवार को राज्य के 3 जिलों में स्थित 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है.

भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो का होगा उम्मीदवार, सोनिया से मिलने सीएम हेमंत सोरेन गए दिल्ली

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार पश्चिम सिंहभूम के चार और जामताड़ा-पलामू में 1-1 बूथ पर पुनर्मतदान होगा. इन मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी.

इन मतदान केन्द्रों पर फिर से होगी वोटिंग

जामताड़ा-94-उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन, सोनबाद पूर्वी भाग- पंचायत समिति सदस्य के लिए पुर्नमतदान

प. सिंहभूमः 1. मझगांव-63, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोराबंधा- वार्ड सदस्य के लिए पुर्नमतदान

2. मझगांव-66, मध्य विद्यालय अधिकारी पूर्वी भाग-वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान

3. मझगांव- 98, प्राथमिक विद्यालय बुरुईकुटी पूर्वी भाग- वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान
4. मझगांव- 100,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरतीसाई हेपेरबुरु-जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया के लिए पुनर्मतदान

पलामूः चैनपुर- 256, प्राथमिक विद्यालय कुरका-वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान

पहले चरण के मतदान के बाद भी हुआ था पुनर्मतदानः झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में हुए हैं. शुक्रवार 27 मई को चौथे और अंतिम चरण में राज्य के 23 जिलों में मतदान छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुआ है.जिस दौरान कहीं मतपत्र की कमी होने के कारण पुनर्मतदान कराना पड़ रहा है तो कहीं छोटी मोटी घटना के कारण मतदान बाधित हुआ. पहले चरण के मतदान में भी गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद गोड्डा, हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, प. सिंहभूम और बोकारो के कुल 26 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान 16 मई को कराया गया था. बहरहाल 2015 की तुलना में अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग सफल रहा है.

सर्वाधिक देवघर में मतदान, खूंटी में सबसे कम मतदानः राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पंचायत चुनाव के चार चरणों में हुए मतदान में देवघर अव्वल रहा, जहां सर्वाधिक औसत मतदान 78.33% रहा, जबकि खूंटी में सबसे कम मतदान हुए. खूंटी में औसत मतदान 62.59% वोटिंग हुए. चारों चरण में राज्यभर में औसत मतदान 69.64% रहा जो पिछले 2015 के चुनाव की तुलना में 3.65% फीसदी कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.