रांचीः झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने के लिए नई कवायद शुरू की गई है. क्राइम की दुनिया में आ रहे हर दिन नए चेहरों की वजह से यह पहल सीआईडी के द्वारा शुरू की गई है. इसमें संगठित आपराधिक गिरोह पर लगाम कसने के लिए गैंग और उनके सदस्यों को नए सिरे से चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है.
सीआईडी ने सभी जिलों के एसपी को लिखा पत्रः झारखंड में एक दर्जन से ज्यादा संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. इन संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने के लिए गिरोह और उनके सदस्यों को नए सिरे से चिन्हित किया जा रहा है. सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है. सीआईडी के निर्देश के अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में कौन-कौन से आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, गिरोह के सदस्य कौन-कौन हैं, उनके खिलाफ कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनके पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और अपराध से अर्जित संपत्ति की जानकारी जुटाने का निर्देश सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को दिया है.
आपराधिक गिरोहों के नए सदस्यों को भी करना है चिन्हितः झारखंड में सक्रिय कई बड़े संगठित आपराधिक गिरोहों में हाल के दिनों में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं. जिनका आंकड़ा पुलिस के पास नहीं है. ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखते हुए पूरी जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेवारी सीआईडी ने झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को दी है.
आपराधिक गिरोहों पर कसेगा नकेलः राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के द्वारा बड़े पैमानें पर कोयला, जमीन कारोबारियों, व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जाती है. कोयला क्षेत्र में अमन सिंह, अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, विकास तिवारी के गैंग सक्रिय हैं. इन गिरोहों में नए-नए सदस्यों की इंट्री भी बीते दिनों हुई है. ऐसे में अब नए सिरे से सभी आपराधिक गिरोहों की सूची तैयार की जा रही है.
संगठित अपराध पर डीजीपी पांच को करेंगे बैठकः झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने के लिए पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने के लिए पांच अप्रैल को सभी जिलों के एसपी, जोनल डीआईजी के साथ बैठक बुलायी है. पूर्व की बैठक में जिलों के एसपी को कार्रवाई के संबंध में जो निर्देश दिए गए थे, उस संबंध में जिलों में क्या कार्रवाई हुई इसकी भी समीक्षा बैठक के दौरान की जाएगी.