रांची: श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मानविकी संकाय की परीक्षाओं को लेकर एक ऑनलाइन बैठक हुई. यह बैठक कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मानविकी संकाय के विभागाध्यक्ष के साथ ऑनलाइन परीक्षा के प्रारूप पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: उद्योगपतियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, प्रशासन को दिए 90 लाख रुपए
DSPMU ऑनलाइन परीक्षा को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक
बैठक में अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, हिंदी, बंगला जैसे विभागों के परीक्षा संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसके तहत विभिन्न विभागों से कई सुझाव ऑनलाइन परीक्षा के लिए आए हैं. कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने उन सुझावों को काफी ध्यान से सुना और अमल करने की बात भी कही.
VC ने विभागों को दी जिम्मेदारी
कुलपति सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में कुलसचिव अजय कुमार चौधरी ने बैठक का संचालन किया. परीक्षा पर सबकी राय ली. कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने कहा कि मानविकी संकाय की ऑनलाइन परीक्षाओं की पद्धति भी अन्य संकाय की तरह बस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय और विषयनिष्ठ प्रकृति के होंगे. परीक्षा के लिये दो घंटे का समय निर्धारित रहेगा. परीक्षाओं को जून में आयोजित करने पर फैसला लिया गया है. इन सारी प्रक्रियाओं में प्रश्नपत्र, टीचिंग मेटेरियल पर भी विभागों के अध्यक्ष के साथ तय समय सीमा के अंदर देने पर सहमति बनी, ताकि ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित समय सीमा के अंदर ली जा सके. कुलपति ने इसके लिए विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी है. इसके अन्तर्गत विभाग ऑनलाइन माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा कर परीक्षा के संचालन में शामिल रहेंगे.
वेबिनार में मौजूद पदाधिकारी
इस ऑनलाइन बैठक में कुलपति सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव अजय कुमार चौधरी, नमिता सिंह के अलावा विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के सभी अध्यक्ष मौजूद थे.