रांचीः कोलकाता से रांची आ रही यात्री बस पलट गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. जबकि 12 यात्री घायल हो गए हैं. हादसा टाटा-रांची मार्ग पर तमाड़ के ईचाडीह गांव के पास हुआ है. बुंडू एसडीपीओ और तमाड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा है.
तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग पर ईचाडीह गांव के पास कोलकाता से रांची आ रही राजधानी बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. जिसमें कई लोग दब गए. एक महिला की दबने से मौत हो गयी है. वहीं एक महिला जरून बीबी जो सिसई की रहने वाली है घंटों से बस में दबी रही. जिसे घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया. हादसे की वजह उसका हाथ कट गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा.
वहीं बस में दबे हुए लोगों को हाइड्रा और गैस कटर की मदद से निकाला गया. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. घटना की वजह से घंटों रांची-टाटा मार्ग जाम रहा. सड़क को वनवे कर वाहनों का आवागमन को सुचारू किया गया. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का चालक काफी तेजी से बस को चला रहा था. जिससे सड़क किनारे लगे लोहे के गार्डवाल से टकराते हुए बस पलटी कर गयी. स्लिपर बस की छत में ट्रक जैसा भारी मात्रा में कपड़े का कार्टन और अन्य सामान लदे हुए थे. दुर्घटना के पीछे ओवर लोडिंग भी एक कारण था.