रांचीः जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र में बोलेरो और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं टक्कर मार कर भाग रहे बोलेरो का पीछा करते हुए पीसीआर पांच के जवानों ने उसे पकड़ लिया और थाने लाया गाया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः TMH में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
18 वर्षीय युवक की मौत
मृतक की पहचान बेड़ो प्रखंड के मुरतो पंचायत अंतर्गत ढौंटा टोली गांव निवासी 18 वर्षीय पुत्र सुनील कच्छप के रूप में हुई है, जबकि घायल ढौंटाटोली गांव का रहने वाला सुमित खलखो शामिल है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पीसीआर पांच के एएसआई अमरनाथ ने बोलेरो को जब्त कर थाने ले गए. घटना के बाद नरकोपी थाना प्रभारी संजय कुमार यादव समेत बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर जुगनू महथा सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल को इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
घायल सुमित के परिजन ने बताया कि रांची की ओर से गुमला जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सुमित की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे सुमित घायल हो गया और उसके साथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.