रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
नामकुम थाना के पास मंगलवार रात करीब 2 बजे एक ट्रक और बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया था, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची, जिसके कारण अधिक खून बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात जवान हुआ कोरोना संक्रमित, पूर्व सीएम ने किया खुद को आइसोलेट
वहीं दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना के बाद नामकुम थाना पुलिस सड़क हादसे के शिकार दोनों व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस जब्तकर थाने ले लाई है. मामले को लेकर पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में तेज गति और बारिश की वजह से ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरो में सीधे टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार ट्रक चालक की गलती से हादसा हुआ है. अपनी दिशा में बोलेरो जा रही थी, तेज रफ्तार होने के कारण यह दुर्घटना घटी है. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है वहीं, उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.