ETV Bharat / state

ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, खलासी की मौत, चालक और उप-चालक की हालत गंभीर - झारखंड न्यूज

रांची में एक खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक और उप-चालक गंभीर रुप से घायल हो गए.

घटना में क्षतीग्रस्त ट्रक
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 12:09 PM IST

रांची: बेड़ो थाना के हाठू गांव स्थित दशमेश होटल के समीप एनएच 23 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में खलासी की मौत हो गयी, साथ ही चालक और उप-चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

रांची के एनएच 23 पर सड़क किनारे सिमेंट लदा ट्रक खड़ा था और उसका खलासी होटल में चाय पी रहा था. उसी दौरान अचानक नागपुर से फल लेकर आ रहे दूसरे ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हाइवे पैट्रोलिंग के एएसआई अमरनाथ मौके पर पुहंच घायलों को ट्रक से निकाला और इलाज के लिये अस्पताल पुहंचाया.

रांची: बेड़ो थाना के हाठू गांव स्थित दशमेश होटल के समीप एनएच 23 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में खलासी की मौत हो गयी, साथ ही चालक और उप-चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

रांची के एनएच 23 पर सड़क किनारे सिमेंट लदा ट्रक खड़ा था और उसका खलासी होटल में चाय पी रहा था. उसी दौरान अचानक नागपुर से फल लेकर आ रहे दूसरे ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हाइवे पैट्रोलिंग के एएसआई अमरनाथ मौके पर पुहंच घायलों को ट्रक से निकाला और इलाज के लिये अस्पताल पुहंचाया.

Intro:बेड़ो(राँची),
बेड़ो थाना के हाठू गाँव स्थित दशमेश होटल के समीप एनएच23में प्रात: 5 बजे सङक किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मारने खलासी की मौत हो गयी,चालक और एक अन्य चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो आया गया है।
सङ्क किनारे सिमेंट लदी ट्रक सीजी 14एमई 8451 खडी का ट्रक चालक खलासी होटल में चाय पी रहे थे,नागपुर से फल लेकर आ रहे हैं ट्रक सीजी 04एमए 9237के चालक खडी ट्रक को पीछे जबस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक पिता अफरोल खान40बर्ष घायल हो गया, खलासी बेटा मोईन खान 19बर्ष की मौत हो गयी,जबकि एकअन्य जमील मीर16 बर्ष घायल हो गया,तीनो ग्राम कवरी जिला गुमला के निवासी है।
हाईवे पैट्रोलिंग पाँच के एएसआई अमरनाथ ने शस्त्र बल के जवानो ने घायलो को ट्रक से निकाला और उपचार के लिये पुहँचाया।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.