रांचीः जिले के रातू इलाके से एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग की सहायता से महिलाओं और लड़कियों से छिनतई की घटना को अंजाम देता था. गिरफ्तार अपराधी का नाम अर्जुन है, इसने हाल के दिनों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके पास से पुलिस ने लूट के कई मोबाइल बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची में लगी धारा 144, डीसी ने की घरों में ही होली मनाने की अपील
ससुराल में आकर करता था लूटपाट
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अर्जुन शातिर अपराधी है. अपराधी गुमला जिले का रहने वाला है और इसका ससुराल रांची के रातू इलाके में है. वह अपने घर गुमला से ससुराल आकर महिलाओं और लड़कियों को शिकार बनाता था. लूटपाट करने के बाद वह वापस गुमला भाग जाता था, जिससे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था.
बातों में उलझाकर करता था छिनतई
शातिर अपराधी अर्जुन ने अपने साथ 14 वर्षीय नाबालिग को रखता था. नाबालिग महिलाओं और लड़कियों को रास्ते में किसी न किसी बहाने से रोककर बात करता, उसी दौरान अर्जुन महिलाओं से सोने की चेन या मोबाइल झपटकर फरार हो जाता था. अर्जुन के साथ पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग को भी पकड़ा है, जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
हाल के दिनों में रांची के रातू थाना क्षेत्र में अर्जुन ने कई छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इसमें कई मामले थाने में दर्ज किए गए हैं. लगातार मामला सामने आने के बाद रांची के रूरल एसपी ने डीएसपी प्रवीण के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. यह टीम लूट की शिकार हुई महिलाओं के निशानदेही पर अर्जुन की तलाश की, जिसमें कुछ सुराग मिला. इसके बाद गिरफ्तारी की गई.