ETV Bharat / state

रांचीः निजी अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप - रांची में वृद्ध महिला की मौत

रांची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि रंजन के क्लीनिक में एक 65 वर्ष वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

older woman died during treatment in private hospital in ranchi
निजी अस्पताल
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:29 PM IST

रांचीः राजधानी में लालपुर थाना इलाके के प्लाजा कबाड़ी मार्केट के पास हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि रंजन के क्लीनिक में एक 65 वर्ष वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जोरदार हंगामा किया. इसके साथ ही क्लीनिक के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें- सरकारी उदासीनता का नमूना दुमका जिला संयुक्त अस्पताल, न डॉक्टर-न दवाएं तो क्यों रुख करें मरीज?



मरीज को दोबारा अस्पताल में किया गया था भर्ती
मृतका के परिजन ने बताया कि पिछले एक महीने से डॉ रवि रंजन के क्लीनिक पर मरीज का इलाज चल रहा था और उसके पैर की एक हड्डी का ऑपरेशन भी हुआ था. ऑपरेशन होने के बावजूद भी मरीज ठीक से नहीं चल पा रही थी, इसीलिए दोबारा मरीज की जांच कराने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि हड्डी ठीक तरीके से नहीं लग पाई है, इसीलिए दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा. जिसके बाद परिजनों ने मरीज को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया.

एनेस्थीसिया के बाद मरीज की मौत
परिजनों ने डॉ रवि रंजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोबारा ऑपरेशन करने के लिए एनेस्थीसिया का हवाला देते हुए पांच हजार रुपये की मांग भी की गई थी. इसके साथ ही एनेएस्थीसिया के लिए बाहर से चिकित्सक डॉ दीपक कुमार को बुलाया गया था. जिनके आने के बाद मरीज को एनेस्थीसिया दिया गया और कुछ देर में ही मरीज उर्मिला देवी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की जान से हो रहा खिलवाड़, नॉर्मल की जगह करते हैं सिजेरियन डिलीवरी


डॉक्टरों ने दी थी धमकी
परिजनों ने जब डॉक्टर पर केस करने की बात कही और उन पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे तो डॉ रवि रंजन ने मरीज के परिजन के सामने अपनी गलती स्वीकारते हुए पूरे पैसे वापस करने की प्रस्ताव रखा, लेकिन जब मरीज के परिजन ने डॉक्टर के प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया तो अस्पताल प्रबंधन और डॉ रवि रंजन की ओर से परिजनों को धमकी दी गई. कहा गया कि अगर पूरे मामले को पुलिस के पास ले जाया जाता है तो उनके पास बहुत पैसा और पावर है, उसका दुरुपयोग कर वह बच जाएंगे.

पुलिस ने मामले को कराया शांत
आक्रोशित परिजनों के गुस्से को देखते हुए मौके पर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामे को शांत कराया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

रांचीः राजधानी में लालपुर थाना इलाके के प्लाजा कबाड़ी मार्केट के पास हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि रंजन के क्लीनिक में एक 65 वर्ष वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जोरदार हंगामा किया. इसके साथ ही क्लीनिक के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें- सरकारी उदासीनता का नमूना दुमका जिला संयुक्त अस्पताल, न डॉक्टर-न दवाएं तो क्यों रुख करें मरीज?



मरीज को दोबारा अस्पताल में किया गया था भर्ती
मृतका के परिजन ने बताया कि पिछले एक महीने से डॉ रवि रंजन के क्लीनिक पर मरीज का इलाज चल रहा था और उसके पैर की एक हड्डी का ऑपरेशन भी हुआ था. ऑपरेशन होने के बावजूद भी मरीज ठीक से नहीं चल पा रही थी, इसीलिए दोबारा मरीज की जांच कराने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि हड्डी ठीक तरीके से नहीं लग पाई है, इसीलिए दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा. जिसके बाद परिजनों ने मरीज को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया.

एनेस्थीसिया के बाद मरीज की मौत
परिजनों ने डॉ रवि रंजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोबारा ऑपरेशन करने के लिए एनेस्थीसिया का हवाला देते हुए पांच हजार रुपये की मांग भी की गई थी. इसके साथ ही एनेएस्थीसिया के लिए बाहर से चिकित्सक डॉ दीपक कुमार को बुलाया गया था. जिनके आने के बाद मरीज को एनेस्थीसिया दिया गया और कुछ देर में ही मरीज उर्मिला देवी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की जान से हो रहा खिलवाड़, नॉर्मल की जगह करते हैं सिजेरियन डिलीवरी


डॉक्टरों ने दी थी धमकी
परिजनों ने जब डॉक्टर पर केस करने की बात कही और उन पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे तो डॉ रवि रंजन ने मरीज के परिजन के सामने अपनी गलती स्वीकारते हुए पूरे पैसे वापस करने की प्रस्ताव रखा, लेकिन जब मरीज के परिजन ने डॉक्टर के प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया तो अस्पताल प्रबंधन और डॉ रवि रंजन की ओर से परिजनों को धमकी दी गई. कहा गया कि अगर पूरे मामले को पुलिस के पास ले जाया जाता है तो उनके पास बहुत पैसा और पावर है, उसका दुरुपयोग कर वह बच जाएंगे.

पुलिस ने मामले को कराया शांत
आक्रोशित परिजनों के गुस्से को देखते हुए मौके पर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामे को शांत कराया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.