रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब न के बराबर रह गए हैं. पिछले पांच दिनों में राज्य में हुए 11 हजार से अधिक सैंपल जांच में एक भी कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है. यह राज्य के लिए राहत की बात है (No new case of corona infection in Jharkhand). राज्य में ग्लोबल महामारी कोरोना के आगमन के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार पांच दिनों तक कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला हो. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक राज्य में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलने की जानकारी दी गई है.
अभी भी कोरोना को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरतः रांची के कोरोना टेस्टिंग अभियान के नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश झा (Nodal Officer of Corona Testing Campaign) ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अगर किसी क्षेत्र विशेष में दो सप्ताह तक कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है तो उस क्षेत्र विशेष को कोरोना मुक्त हो जाना माना जायेगा. रांची में कोरोना सैंपल टेस्टिंग के नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश झा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा संकेत है. हालांकि जरूरी है कि हम अभी भी कोरोना को लेकर अलर्ट रहें. टीकाकरण कराएं, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाते समय मास्क जरूर लगाएं और सर्दी-खांसी बुखार होने पर कोरोना जांच कराएं (corona test).
11 से 15 नवंबर तक सैंपल जांच की स्थितिः राज्य में 11 नवंबर को 2725 कोरोना संदेहास्पद रोगियों के सैंपल जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले. वहीं 12 नवंबर को 2574 सैंपल की जांच की गई, 13 नवंबर को 1144, 15 नवंबर 1907 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
राज्य में अबतक 2.28 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्टः राज्य में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अब तक दो करोड़, 28 लाख, 95 हजार, 979 सैंपल लिया गया था. इसमें दो करोड़, 28 लाख, 94 हजार, 172 सैंपल की जांच हुई थी. जिसमें दो करोड़, 24 लाख, 51 हजार, 617 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और चार लाख, 42 हजार, 555 पॉजिटिव मिली थी. जिसमें चार लाख, 37 हजार, 205 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. वहीं अब तक 5331 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थितिः झारखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा कितना कम जो गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेवन डेज ग्रोथ रेट 00% है. वहीं सेवन डेज डबलिंग रेट 21 लाख, 47 हजार, 287 दिन का हो गया है. वहीं राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.79% और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है.
राज्य में अब सिर्फ 19 एक्टिव केसः झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस सिर्फ छह जिलों में बचे हैं. जिसमें बोकारो में एक, धनबाद में एक, गुमला में पांच, हजारीबाग में दो, रांची में नाै और रामगढ़ में एक कोरोना संक्रमित हैं.